scriptलोकसभा चुनाव के आखिरी दौर में 7 सांसदों को चुनने सवा करोड़ मतदाता कर रहे मतदान | Lok Sabha CG 2019: Voting start for Bilaspur Seat | Patrika News

लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर में 7 सांसदों को चुनने सवा करोड़ मतदाता कर रहे मतदान

locationबिलासपुरPublished: Apr 23, 2019 07:25:17 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

छत्तीसगढ़ में तीसरे और आखिरी चरण की 7 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव शुरू हो चुका है। इस चुनाव में कुल 123 मतदाता चुनावी मैदान में हैं। इसमें आज 1 करोड़ 27 लाख से अधिक मतदाता अपना सांसद चुनने वोट करेंगे।

Lok Sabha CG 2019

लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर में 7 सांसदों को चुनने सवा करोड़ मतदाता कर रहे मतदान

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में तीसरे और आखिरी चरण की 7 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव शुरू हो चुका है। इस चुनाव में कुल 123 मतदाता चुनावी मैदान में हैं। इसमें आज 1 करोड़ 27 लाख से अधिक मतदाता अपना सांसद चुनने वोट करेंगे। इनके लिए 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से 617 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं। सातों सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने करीब 80 हजार जवान तैनात किए गए हैं। वहीं बस्तर, गरियाबंद महासमुंद, भाटापारा, बलौदाबाजार सहित अन्य जिलों से भी फोर्स बुलाई गई हैं।
अंतिम चरण के मैदानी इलाकों के प्रमुख सीटों पर होने वाले मतदान केन्द्रों की निगरानी करने के लिए इलाकों को सेक्टरों में बांटा गया है। जिले के क्षेत्रफल के अनुसार प्रत्येक लोकसभा में 25 से लेकर 40 सेक्टर बनाए गए हैं। वहीं माओवाद प्रभावित बलरामपनुर और रायगढ़ जिले के कुछ माओवादी प्रभावित इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। साथ ही पड़ोसी राज्यों झारखंड और ओडिशा, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से जुड़े हुए इलाकों में नाकेबंदी के लिए 9 चेकपोस्ट बनाए गए हैं।

3200 मतदान केन्द्रों पर आयोग की सीधी नजर
सात लोकसभा क्षेत्र के 3200 मतदान केन्द्र ऐसे होंगे, जहां आयोग की सीधी नजर होगी। यहां मतदान के दौरान हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरें लगाए गए हैं। इसकी सीधी मॉनीटरिंट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से की जाएगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो