किराना व्यापारी से एक्टिवा लूटी, पकड़ाए आरोपी ने 15 बाइकें चोरी कर बेचने का किया खुलासा
पुलिस के उड़े होश

बिलासपुर. सिविल लाइन थानांतर्गत 27 खोली विकास नगर में रविवार रात किराना व्यापारी से युवक ने बाइक लूट ली। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को लूट की बाइक समेत पकड़ा। सख्ती से गयी पूछताछ में आरोपी ने शहर के अलग-अलग इलाकों से 15 बाइकें चोरी करने के बाद बेचने का खुलासा किया। आरोपी के खुलासे से पुलिस के होश उड़ गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइन पुलिस के अनुसार 27 खोली में बाजपेयी चेंबर के पास रहने वाले मनोहर मेहरचंदानी पिता नारायण दास किराना व्यापारी हैं। रविवार शाम 5 बजे वह घर से एक्टिवा सीजी 10 एजी 4396 से पिता नारायण दास को लेकर 27 खोली स्थित गार्डन घूमने गए थे। तभी एक युवक उनके पास पहुंचा और शराब के लिए पैसे मांगने लगा। इनकार करने पर युवक ने मनोहर को धक्का देकर गिरा दिया और एक्टिवा लूटकर फरार हो गया। घटना के बाद शिकायत लेकर मनोहर सिविल लाइन थाना पहुंचे। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस ने देर रात कुदुदंड पंप हाउस के पास रहने वाले कृष्णा यादव उर्फ पिंटू पिता द्वारिका यादव (24) को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से लूट की एक्टिवा बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पूर्व में शहर के अलग-अलग इलाकों से कुल 15 बाइकें चोरी करने के बाद बेची हैं। उसने जिन व्यक्तियों को बाइक बेचने की जानकारी दी है उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। इधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 392 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम बताए
पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बाइकें ग्राम खमतराई निवासी व जीजा भागवत यादव, भरत यादव, तिफरा में रहने वाले भांजे आकाश यादव और अजय मरावी निवासी कुदुदंड को बेचने की जानकारी दी। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Bilaspur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज