script

खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर युवक- युवती दिखाते थे रौब और किराये की गाड़ी में घूम- घूमकर

locationबिलासपुरPublished: Jun 12, 2020 09:13:34 pm

Submitted by:

CG Desk

मामले में जैसे ही ग्रामीणों ने इन नकली पुलिस अधिकारियों की सूचना पुलिस को दी, तत्काल घेराबंदी कर उन्हें दबोचा गया।

खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर युवक- युवती दिखाते थे रौब और किराये की गाड़ी में घूम- घूमकर

खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर युवक- युवती दिखाते थे रौब और किराये की गाड़ी में घूम- घूमकर

बिलासपुर। कोरोना काल में एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर ग्रामीणों से अवैध वसूली करने वाले एक युवक और उसकी महिला मित्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला बिलासपुर के सीपत का है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी आशीष पांडेय पिता अशोक पांडेय 29 वर्ष निवासी पानी टंकी चिंगराजपारा और नूपुर शर्मा पति नरेंद्र शर्मा 23 वर्ष निवासी राधिका विहार सरकंडा दोनों अपने आप को पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी बताकर क्षेत्र के ग्राम कर्मा, मंजूरपहरी, बसहा, रामपुर सहित अन्य स्थानों पर दुकानदारों और ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क नही लगाने और अवैध रूप से सामान बेचने के मामले में पुलिस कार्रवाई का डर दिखाकर अवैध रूप से पैसों की वसूली की जा रही थी।
मामले में जैसे ही ग्रामीणों ने इन नकली पुलिस अधिकारियों की सूचना सीपत पुलिस को दी, तत्काल घेराबंदी कर उन्हें भागने से पहले धर दबोचा गया, जहाँ पुलिस ने आरोपी आशीष पांडेय से 4850 रुपए नगद और नूपुर शर्मा से 3510 रुपए नगद जब्त किया, साथ ही दुकानदारों से जब्त किये गए महुआ और पेट्रोल को भी बरामद किया गया है।
मामले में सीपत पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 10 ए यू 1636 को जब्त किया गया है, जिसे आरोपी किराए पर लेकर आये थे। सीपत पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक हिरासत में ले लिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो