scriptट्रेन में सफर के दौरान युवक गिरा पटरी पर, इधर आ रही थी मालगाड़ी फिर लोको पायलट ने जो किया वह किसी ने नहीं सोचा था | man falls from train helped by loco pilot | Patrika News

ट्रेन में सफर के दौरान युवक गिरा पटरी पर, इधर आ रही थी मालगाड़ी फिर लोको पायलट ने जो किया वह किसी ने नहीं सोचा था

locationबिलासपुरPublished: Aug 24, 2019 11:58:19 am

Submitted by:

Saurabh Tiwari

bilaspur chhattisgarh news सफर के दौरान युवक चलती हुयी ट्रेन से नीचे जा गिरा फिर जो हुआ वह दर्दनाक

ट्रेन में सफर के दौरान युवक गिरा पटरी पर, इधर आ रही थी मालगाड़ी फिर लोको पायलट ने जो किया वह किसी ने नहीं सोचा था

ट्रेन में सफर के दौरान युवक गिरा पटरी पर, इधर आ रही थी मालगाड़ी फिर लोको पायलट ने जो किया वह किसी ने नहीं सोचा था

बिलासपुर. bilaspur accident news ट्रेन में सफर के दौरान एक युवक गतौरा रेल लाइन पर गिर गया। चांपा की ओर से आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट की नजर उस पड़ी तो उसने ट्रेन रोकी और घायल को मालगाड़ी में लेकर उपचार के लिए बिलासपुर के लाल खदान फाटक तक पहुंचा। मालगाडी़ के पहुचने से पहले 108 भी मौके पर पहुंच चुकी थी। इसके बाद संजीवनी उपचार के लिए युवक को सिम्स लेकर पहुंची। (chhattisgarh train accident) घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। घायल ने 108 के अटेंडर को अपना नाम रविन्द्र सिंह (32) यूपी के खपरगंज निवासी होना बताया था। मामले में जीआरपी ने सूचना के बाद सिम्स पहुंच कर मर्ग कायम किया है। आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार किसी युवक के सिंकदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस से गिरने की सूचना मिली थी। घटना करीब शाम 4 बजे के आस-पास की है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि घटना शाम चार से साढ़े चार के बीच हुई और घायल को गतौरा से 108 में सिम्स ले जाकर भर्ती कराया। (death by train accident)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो