बिलासपुरPublished: Dec 11, 2022 05:36:42 pm
CG Desk
Youth attacked with knife: जिले में चाकूबाजी और मारपीट की घटना बढ़ती ही जा रही है। अब तो सवेरे टहलने निकल रहे लोगों पर भी हमले होने लगे हैं। न्यायधानी(Bilaspur)से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। मार्निंग वॉक पर निकले युवक पर रविवार सुबह करीब 5 बजे 15 युवकों ने मारपीट कर उसपर चाकू से हमला कर दिया।
Youth attacked with knife:जिले में चाकूबाजी और मारपीट की घटना बढ़ती ही जा रही है। अब तो सवेरे टहलने निकल रहे लोगों पर भी हमले होने लगे हैं। न्यायधानी से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। मार्निंग वॉक पर निकले युवक पर रविवार सुबह करीब 5 बजे 15 युवकों ने मारपीट कर उसपर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला बिलासपुर(Bilaspur) जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।