scriptman refused to swing, was beaten up and attacked with knife | युवक ने झूला झुलाने से किया मना तो मारपीट कर चाकू से किया हमला, फिर फरार हुए आरोपी | Patrika News

युवक ने झूला झुलाने से किया मना तो मारपीट कर चाकू से किया हमला, फिर फरार हुए आरोपी

locationबिलासपुरPublished: Dec 11, 2022 05:36:42 pm

Submitted by:

CG Desk

Youth attacked with knife: जिले में चाकूबाजी और मारपीट की घटना बढ़ती ही जा रही है। अब तो सवेरे टहलने निकल रहे लोगों पर भी हमले होने लगे हैं। न्यायधानी(Bilaspur)से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। मार्निंग वॉक पर निकले युवक पर रविवार सुबह करीब 5 बजे 15 युवकों ने मारपीट कर उसपर चाकू से हमला कर दिया।

file photo
file photo

Youth attacked with knife:जिले में चाकूबाजी और मारपीट की घटना बढ़ती ही जा रही है। अब तो सवेरे टहलने निकल रहे लोगों पर भी हमले होने लगे हैं। न्यायधानी से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। मार्निंग वॉक पर निकले युवक पर रविवार सुबह करीब 5 बजे 15 युवकों ने मारपीट कर उसपर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला बिलासपुर(Bilaspur) जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.