बिलासपुर

गार्डर लांचिंग: शिवनाथ एक्सप्रेस भी 4 घंटे लेट आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित

बिलासपुर मंडल के कटनी रुट स्थित करके ली रेलवे स्टेशन में चल रहे फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के तहत रेलवे ने मंगलवार को ब्लॉक लेने से बिलासपुर-कटनी व पेंड्रा लोकल रद्द रही।

बिलासपुरMay 15, 2019 / 01:25 pm

Murari Soni

गार्डर लांचिंग: शिवनाथ एक्सप्रेस भी 4 घंटे लेट आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित

बिलासपुर. बिलासपुर मंडल के कटनी रुट स्थित करके ली रेलवे स्टेशन में चल रहे फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के तहत रेलवे ने मंगलवार को ब्लॉक लेने से बिलासपुर-कटनी व पेंड्रा लोकल रद्द रही। वहीं उत्कल व रीवा व अन्य टे्रनों को नियंत्रित करके चलाना पड़ा। ट्रेनों की लेट लतीफी के चलते स्टेशन में यात्री परेशान होते रहे।
निजामुद्दीन से हरिद्वार हुई परिवर्तित
उत्तर रेलवे दिल्ली-मथुरा-सहारनपुर सेक्शन के बीच चल रहे रेल लाइन दोहरीकरण कार्य को पूर्ण करने के लिए रेलवे ने 17 मई को ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। खतौली-मंसूरपुर व जरुदानारा-मुजफ्फरनगर स्टेशनों के बीच नान-इंटरलाकिंग के कार्य किए जाएगा। ब्लॉक के कारण 18477 पुरी-हरिद्वार, उत्कल एक्स्प्रेस निजामुद्दीन से हरिद्वार के बीच परिवर्तित मार्ग निजामुद्दीन-तिलकब्रिज-दिल्ली साहदरा-शामली-टपरी मार्ग से चलेगी। इससे लोगों को भारी परेशानिया हो रही है।
लेट हुई यह ट्रेनें
18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस
08061 जयपुर स्पेशन एक्सप्रेस
22867 हजरत-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
18478 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
18477 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
15159 सारनाथ एक्सप्रेस 2.15 घंटा
18507 हीराकुंड एक्सप्रेस 1 घंटा
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.