विवाहिता ने किया आत्मदाह, ससुराल के उत्पीड़न से उठाना पड़ा ऐसा कदम
दहेज उत्पीडऩ

ससुरालियों के उत्पीडऩ से तंग आकर ग्राम गिधपुरी में विवाहिता ने 19 जून को मिट्टी डालकर कर ली थी आत्महत्या
बिलासपुर. पचपेड़ी थानांतर्गत ग्राम गिधपुरी में 19 जून को प्रताडऩा से तंग आकर विवाहिता ने आत्मदाह कर लिया था। मामले में पुलिस ने मृतका को प्रताडि़त करने वाले पति और देवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
पचपेड़ी पुलिस के अनुसार ग्राम गिधपुरी निवासी नर्मदाबाई पटेल पति कुशराम पटेल ( 25) ने 19 जून को मिट्टीतेल डालकर आग लगा ली थी। परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मस्तूरी लेकर गए थे, जहां से उसे सिम्स रेफर किया गया था। सिम्स में उपचार के दौरान 19 जून को उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम किया था। मामले की जांच में मृतका की मां बुधिया बाई पटेल, चाचा समेलाल का बयान दर्ज किया, जिसमें दोनों ने बताया कि नर्मदा का विवाह 7 वर्ष पूर्व कुशराम से हुआ था। शादी के 1 साल के बाद से नर्मदा को पति कुशराम और उसका छोटा भाई दहेज में नकद नहीं लाने की बात पर मारपीट और मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे। प्रताडऩा से तंग आकर उसने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर खुदकुशी की थी। परिजनों के बयान और मामले की जांच के बाद सोमवार को पुलिस ने आरोपी कुशराम और उसके भाई के खिलाफ धारा 306, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Bilaspur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज