scriptएमबीबीएस की 180 सीटों की मिली मान्यता, एडमिशन अगले माह से | MBBS got recognition of 180 seats in bilaspur | Patrika News

एमबीबीएस की 180 सीटों की मिली मान्यता, एडमिशन अगले माह से

locationबिलासपुरPublished: Oct 27, 2020 05:20:42 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

नेहरू मेडिकल कॉलेज को स्थायी मान्यता पहले ही मिल चुकी है। प्रदेश में एमबीबीएस की कुल 1220 सीटें हैं, जिनमें 1070 सीटों को मान्यता मिल चुकी है। जबकि दुर्ग स्थित एक निजी कॉलेज की 150 सीटें अटक गई हैं। नीट का रिजल्ट आ गया है। दिल्ली से छत्तीसगढ़ का रिजल्ट आने में एक सपतह लग सकता है।

बिलासपुर. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रदेश के सभी 6 सरकारी व दो निजी मेडिकल कॉलेज को नए सत्र में एडमिशन के लिए मान्यता दे दी है। सिम्स में एमबीबीएस की 180 सीटों की मान्यता मिल गई है जिसमें अगले माह से प्रवेश दिया जाएगा। सिम्स के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली से छत्तीसगढ़ का रिजल्ट आने में एक सप्ताह का समय लग सकता है।

नेहरू मेडिकल कॉलेज को स्थायी मान्यता पहले ही मिल चुकी है। प्रदेश में एमबीबीएस की कुल 1220 सीटें हैं, जिनमें 1070 सीटों को मान्यता मिल चुकी है। जबकि दुर्ग स्थित एक निजी कॉलेज की 150 सीटें अटक गई हैं। नीट का रिजल्ट आ गया है। दिल्ली से छत्तीसगढ़ का रिजल्ट आने में एक सपतह लग सकता है।

प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 1 नवम्बर से शुरू होगी क्लास, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर व सिम्स बिलासपुर मेंएमबीबीएस की 180-180, राजनांदगांव व जगदलपुर में 125-125, अंबिकापुर में 100 व रायगढ में एमबीबीएस की 60 सीटें हैं। अंबिकापुर में जीरो ईयर होने के कारण गरीब सवर्णों के लिए 25 सीटें नहीं मिल पाईं थीं, जो इस साल मिलने की संभावना है। इससे एमबीबीएस की 25 सीटें और बढ़ जाएंगी।

रायपुर व भिलाई स्थित दो निजी कॉलेजों में एमबीबीएस की 300 सीटें हैं। सिम्स के अधिकारियों का कहना है कि इस बार काउंसिलिंग का शेड्यूल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से आएगा। कोरोना के कारण इस बार सत्र में काफी देरी हो चुकी है। एमबीबीएस में एडमिशन की आखिरी तारीख 30 अगस्त थी। वहीं सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 18 अगस्त तक एडमिशन का शेड्यूल रहता है, जिसे दो माह बीत चुका है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो