script

एमबीबीएस की 50 सीटों के लिए एमसीआई टीम ने किया सिम्स का निरीक्षण

locationबिलासपुरPublished: May 20, 2019 09:18:33 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

टीम ने गिनाई खामिया तो प्रबंधन ने बतायी उपलब्धियां टीम ने एक-एक वार्ड का किया निरीक्षण
 

CIMS inspection MCI team

एमबीबीएस की 50 सीटों के लिए एमसीआई टीम ने किया सिम्स का निरीक्षण

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (सिम्स) प्रबंधन ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) से एमबीबीएस की 50 और सीटों की मांग की है। इसी मांग के मद्देनजर संसाधनों की उपलब्धता का निरीक्षण करने के लिए एमसीआई की एक टीम सोमवार को निरीक्षण करने सिम्स पहुंची। सिम्स में पहले से एमबीबीएस की 150 सीटों की मान्यता थी लेकिन 2017 में एमसीआई ने खामियां मिलने पर 50 सीटों की मान्यता वापस ले ली थी। ऐसे में सिम्स में एमबीबीएस की सिर्फ 100 सीटों पर पढ़ाई हो रही है। दूसरी तरफ छीनी गई 50 सीटों को वापस लाने की कवायद जारी है। अब प्रबंधन ने कमियां दूर करने का दावा करते हुए एमसीआई से पहले की तरह 150 सीटें रखने की मांग की है।
इसको देखते हुए सोमवार को एमसीआइ की टीम सिम्स पहुंची। तीन सदस्यीय टीम ने सबसे पहले अस्पताल बिल्डिंग का निरीक्षण कर मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद कालेेज बिल्डिंग में सिम्स के सभी डाक्टरों की फाइल और दस्तावेजों की जांच की। शाम सात बजे एमसीआई की टीम सिम्स के वरिष्ठ डाक्टरों के साथ बैठक ली।
सिम्स में ये हैं कमियां…
– सिटी स्कैन मशीन और एमआरआई की सुविधा नहीं है।
– प्रोफेसर, सह प्रध्याापक और सहायक प्राध्यापक की कमी है।
– नर्सिंग स्टाफ और वार्ड ब्वाय की कमी।
– सिम्स परिसर में जगह की कमी होने के कारण विस्तारीकरण बंद है।
– डाक्टरों और स्टाफ के लिए क्वार्टर की सुविधा नहीं है।
– अत्याधुनिक एक्स – रे मशीन नहीं है, लिथोट्र्रीप्सी मशीन बंद
– एमबीबीएस के छात्र छात्राओं के लिए हास्टल की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है।
– खेल मैदान की कमी
इन कमियों को सिम्स ने पूरा किया ….
-650 बेड में 100 बेड बढ़ाकर 750 किया
– सिटी स्कैन एमआरआई की खरीदी के लिए टेंडर हो गया है।
– प्रोफेसर ,सह प्रध्यापक ,सहायक प्राध्यापक व नर्सों की भर्ती के लिए शासन को पत्र लिखा गया है।
– एमआरडी को कम्प्यूटराइज्ड कर दिया गया है।
– फेकल्टी की कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
– हड्डी रोग विभाग में महिला पुरुष को इंजेक्शन देने के लिए अलग अगल रूम बनाया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो