बिलासपुर

ऐसा क्या हुआ कि मंत्री अमर अग्रवाल को बदलना पड़ा अपना रास्ता, जानें वजह

गौरेला एएसपी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शुक्रवार को गौरेला थाने के सामने चक्काजाम कर दिया।

बिलासपुरSep 16, 2017 / 12:10 pm

Amil Shrivas

बिलासपुर. गौरेला एएसपी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शुक्रवार को गौरेला थाने के सामने चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों ने ग्राम गिरवर की एक किशोरी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी जनपद सदस्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचने पर गुरुवार रात गौरेला थाने में एएसपी द्वारा मारपीट कर भगाने का आरोप लगाया। तीन घंटे चक्काजाम के बाद ग्रामीणों ने एएसपी और जनपद सदस्य के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सरपंच बलदेव, बृजलालराठौर समेत गांव के करीब 100 ग्रामीण गौरेला थाना पहुंचे। ग्रामीणों ने एएसपी मधुलिका सिंह के खिलाफ मारपीट की, और भरत राठौर के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार किया तो ग्रामीणों ने थाने के सामने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। दोपहर १ बजे से ४ बजे तक ग्रामीण सड़क पर बैठे रहे। तहसीलदार महेश शर्मा के पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने भरत और मधुलिका सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। वहीं पुलिस ने चक्काजाम करने वाले सरपंच समेत ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 

मंत्री अमर अग्रवाल को बदलना पड़ा रास्ता: मंत्री अमर अग्रवाल का ग्राम दत्तातराई गुरुकुल रोड पर कार्यक्रम था। वे दोपहर 2 बजे हेलीकाप्टर से थाने के पास मैदान पर उतरे। उनके काफिले को गौरेला मुख्यमार्ग से गुजरना था, लेकिन चक्काजाम होने के कारण उन्हें टेकर बाइपास से गुरुकुल मैदान तक जाना पड़ा।
पुलिस के अनुसार मामला ये: ग्राम गिरवरी की 16 वर्षीय एक किशोरी लापता हो गई थी। परिजन गुरुवार रात साढ़े 7 बजे गौरेला थाने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी बुधवार 13 सितंबर से लापता है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश की। रात साढे़ 9 बजे गिरवर के जंगल से किशोरी को बरामद किया। किशोरी ने बयान में कहा, कि बुधवार को उसकी मां ने गांव के एक युवक से बातचीत करते देखा, तो उसकी पिटाई कर दी। फिर उसे साथ लेकर युवक के घर गई, और युवक से मारपीट की। घर लौटने के बाद परिजन उसे प्रेम प्रसंग की बात पर मारपीट कर रहे थे। इससे डरकर वह जंगल की ओर भाग गई थी। बुधवार रात से गुरुवार की रात तक वह जंगल में छिपी हुई थी। उसने बताया कि युवक उसका मित्र है, प्रेम संबंध जैसी कोई बात नहीं।
 

गुरुवार रात सरपंच ने थाने में मचाया था हंगामा, दर्ज है अपराध: गुरुवार रात करीब ११ बजे गांव का सरपंच बलदेव सिंह कंवर अपने साथी बृजलाल राठौर और करीब 15 ग्रामीणों के साथ गौरेला थाने पहुंचा। उसने किशोरी के साथ जनपद सदस्य भरत राठौर द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की। एएसपी मधुलिका सिंह ने किशोरी के बयान की जानकारी देते हुए दुष्कर्म नहीं होने की बात कही। इस पर बलदेव, बृजलाल और ग्रामीणों ने एफआईआर दर्ज नहीं होने पर थाने में आग लगाने की धमकी देते हुए पुलिस कर्मियों के साथ झूमाझटकी की थी। एएसपी सिंह के आदेश पर बलदेव व उसके साथियों का मुलाहिजा कराया गया, जिसमें सभी शराब के नशे में पाए गए थे। आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 186, 353 के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
किशोरी ने परिजनों की पिटाई से डरकर गांव में दो दिनों तक छिपने की बात कही है। उसके साथ दुष्कर्म जैसी कोई घटना नहीं हुई। उसे बालिका संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है। थाने में किसी व्यक्ति के साथ मारपीट नहीं हुई है। देर रात थाने में हंगामा मचाने वाले सरपंच और उसके साथियों के खिलाफ शासकीय कार्य में व्यवधान डालने का अपराध दर्ज किया गया था, इसी वजह से ग्रामीणों ने चक्काजाम किया।
मधुलिका सिंह, एएसपी, गौरेला

Home / Bilaspur / ऐसा क्या हुआ कि मंत्री अमर अग्रवाल को बदलना पड़ा अपना रास्ता, जानें वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.