सात विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक राशि प्रभारी मंत्री ने मरवाही में की अनुशंसा
- मस्तूरी विधायक ने निधि से अधिक राशि की अनुशंसा की, पर मंजूरी केवल 67 लाख रुपए हुई .
- बिलासपुर, बेलतरा एवं बिल्हा में प्रभारी मंत्री ने अपने मद की कोई राशि अब तक अनुशंसा नहीं की .

बिलासपुर . अविभाजित जिले में प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सबसे अधिक राशि १७ लाख रुपए की अनुशंसा की थी और यह राशि पूरी स्वीकृत हो गई है। प्रभारी मंत्री ने बिलासपुर, बेलतरा, बिल्हा विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी मंत्री निधि की राशि से कोई अनुशंसा अब तक नहीं की है। विधायक निधि की अनुशंसा करने के मामले में जिले के मस्तूरी और कोटा विधायक क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर है।
अविभाजित जिले के सभी विधायकों की विधायक निधि की राशि आ गई है। प्रत्येक विधायक को विधायक निधि की राशि १.४८ करोड़ रुपए और प्रभारी मंत्री को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ५० लाख रुपए की अनुशंसा करने का अधिकार है। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र दो जिले बिलासपुर व मुंगेली में शामिल है। इसलिए बिलासपुर जिले में विधायक निधि का हिस्सा ८८ लाख रुपए एवं प्रभारी मंत्री की अनुशंसा का अधिकार ३० लाख रुपए तक है।
विधानसभा क्षेत्र व विधायक - विधायक निधि अनुशंसा - स्वीकृति - प्रभारी मंत्री अनुशंसा - स्वीकृति
बिलासपुर -शैलेष पांडेय - 63 लाख - 14.50 लाख- नहीं - नहीं
कोटा- डॉ. रेणु जोगी - 1.39 करोड़ - 2 लाख - नहीं - नहीं
तखतपुर - रश्मि सिंह -59 लाख - 45 लाख - 20 लाख - नहीं
बिल्हा - धरमलाल कौशिक - 2 लाख - 2 लाख - नहीं - नहीं
बेलतरा-रजनीश सिंह -57.35 लाख - 34.60 लाख - नहीं - नहीं
मस्तूरी -डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी - 1.56 करोड़ - 67 लाख - 20 लाख - नहीं
मरवाही-अजीत जोगी के कार्यकाल में -5 लाख - 4.75 लाख - 17 लाख -17 लाख
इस कार्य के लिए औसतन मंजूरी
अविभाजित जिले के विधायकों ने विधायक निधि की ज्यादातर राशियां अपने -अपने निर्वाचन क्षेत्रों में सीसी रोड, सांस्कृतिक मंच निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, कोरोना संक्रमण बचाव में राशि दी है। बिलासपुर विधायक ने कम्प्यूटर के लिए राशि आवंटित की है।
विधायक मद की राशि आ गईं
सभी विधायकों की विधायक निधि की राशि आ गई है। उनके अनुशंसित कार्यों पर राशि आवंटित की जा रही है।
एसके कश्यप, उपसंचालक जिला योजना सांख्यिकी ,बिलासपुर
अब पाइए अपने शहर ( Bilaspur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज