बिलासपुर

पैसे और पहुंच वालों के बीच खूब चला जुए का दांव, जब पहुंची पुलिस तो विधायक के भाई ने बदल लिया नाम

GAMBLING सीपत पुलिस की कार्रवाई: तीन कार, बाइक व 86 हजार रुपए पुलिस ने किए बरामद

बिलासपुरAug 18, 2019 / 07:01 pm

Saurabh Tiwari

पैसे और पहुंच वालों के बीच खूब चला जुए का दांव, जब पहुंची पुलिस तो विधायक के भाई ने बदल लिया नाम

बिलासपुर. GAMBLERS ARRESTED ग्राम भांड़ी स्थित फारेस्ट रेस्ट हाउस में शुक्रवार रात भाजपा विधायक के भाई व कांग्रेस नेताओं समेत 23 जुआरी ताश पर दाव लगा रहे थे। जुआरियों से 86 हजार नकद, 3 कार, 1 बाइक व 23 मोबाइल जब्त किया गया। पुलिस का कहना है कि कार्रवाई के बाद भाजपा विधायक (MLA Rajnish Singh) के भाई ने पुलिस को अपना पता सही बताया, लेकिन बदनामी के डर से नाम बदल दिया।
सीपत थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी आशा सेन ने बताया कि शुक्रवार रात मुखबिर से थाने में सूचना मिली कि सीपत थानांतर्गत ग्राम भांड़ी स्थित फारेस्ट रेस्ट हाउस में फारेस्ट के डिप्टी रेंजर योगेन्द्र कोरी पिता मोहनलाल कोरी (36) रेस्ट हाउस में जुआ खिला रहा है। जुआरियों में कांग्रेस नेता समेत कई बड़े दिग्गज शामिल हैं। सूचना पर मैंने, एसआई एएल साहू, एएसआई ऐश्वर्या मिश्रा व आरक्षकों के साथ रेस्ट हाउस में रात 9 बजे छापामार कार्रवाई की। (gambling caught) इसके बाद रेस्ट हाउस के एक कमरे में ताश दांव लगा रहे करीब 23 लोगों को पकड़ा गया। पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।
राघवेद्र शास्त्री (33) नूतन चौक सरकंडा(एमआर), गोलु ठाकुर ( 30) बंधवापारा सरकंडा, आशीष शर्मा (23) कपिल नगर सरकंडा, सुमित महाजन (28) चंदन आवास सरकंडा, निर्मल मानिकपुरी (45) मुक्तीधाम सरकंडा ,(कांग्रेस नेता व पार्षद पति ), सिद्धार्थ पाण्डेय (25) बंगालीपारा सरकंडा (एसआई पर जानलेवा हमले का आरोपी ), अकाश शास्त्री (25) नूतन चौक, प्रशांत यादव (41) नूतन चौक, पूर्णा चंद्रा (40) जोरापारा सरकंडा (कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष ), अशोक कुमार काछी ( 32) सरकंडा, मनीष सिंह ठाकुर निवासी सरकंडा (भाजपा विधायक रजनीश सिंह का भाई ), तेजू कश्यप पिता बलदाउ(41) बंधवापारा सरकंडा भाजपा कार्यकर्ता,कृष्णा दुबे उम्र 35 साल मुक्तिधाम सरकंडा कांग्रेस, प्रदीप पाण्डेय उम्र 35 साल बंधवापारा सरकंडा इंटक ग्रामीण कांग्रेस, रिेतेश राय ( 48) मुक्तिधाम सरकंडा, कमल साहू (21) नुतनचौक सरकंडा, तोरन साहू (26) खमतराई सरकंडा, मणिशंकर कौशिक ( 36) वार्ड न 10 रतनपुर, देवेद्र सोनी (34) अशोक नगर सरकंडा ( पुराना खाईवाल ), अजीत सिंग (30) बंधवापारा सरकंडा, राम शरण सूर्यवंशी ( 60) सिंघरी रनतपुर, अखिलेंद्र प्रताप (34) नेचर सिटी उसलापुर (शिक्षक), योगेंद्र कोरी ( 36) अरविंद नगर सरकंडा ( डिप्टी रेंंजर)।
3 कार व 1 बाइक जब्त
भांड़ी रेस्ट हाउस के बाहर जुआरियों की 3 कार सीजी 10 एसी 1944, सीजी 10 एफए 7713, सीजी 10 एई 9954 व बाइक सीजी 10 ई 0948 मिली। जुआरियों के वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिस बोली विधायक के भाई ने बताया अपना झूठा नाम
आशा सेन ने बताया कि जुआरियों में बेलतरा से भाजपा विधायक रजनीश सिंह का भाई व ठेकेदार मनीष सिंह भी शामिल था। पुलिस ने जुआरियों को हिरासत में लिया और थाना ले गई। वहां नाम दर्ज करते समय मनीष ने बदनामी के डर से मनीष कुमार की जगह राज किशोर तिवारी पिता बरातू तिवारी निवासी रतनपुर बताया। झूठा नाम बताने पर पुलिस ने जांच किए बिना ही उसका नाम सही मानकर एफआईआर में दर्ज कर लिया।
थाने में डटे रहे नेता
कांग्रेस नेताओं और भाजपा विधायक के भाई के जुआ खेलते पकडऩे जाने की खबर मिलते ही कांग्रेस व भाजपा नेताओं का सीपत थाने में देर रात तक जमावड़ा लगा रहा। जुआरियों की छुड़ाने सभी देर रात तक जद्दोजहद करते रहे।
जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करने और मुचलके पर छोडऩे के बाद पता चला कि जुआरियों में भाजपा विधायक का भाई भी शामिल था। उसने अपना नाम गलत बताया था। इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई है। -आशा सेन, प्रशिक्षु डीएसपी व थाना प्रभारी सरकंडा
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.