बिलासपुर

विधायक शैलेष पांडे के 1 साल बेमिसाल या बेहाल, विधायक से सीधी बात

MLA Shailesh Pandey: बोले विधायक 20 साल राज करके भाजपा ने शहर को बना दिया विकृत

बिलासपुरDec 11, 2019 / 09:37 pm

Murari Soni

विधायक शैलेष पांडे के 1 साल बेमिसाल या बेहाल, विधायक से सीधी बात

बिलासपुर. 20 साल राज करके भाजपा ने लोगों को सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाए। शहर को विकृत बना दिया, कई योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गईं। शहर को आगे लाने के बजाह 50 साल पीछे धकेल दिया। अब हमारी सरकार आई है, यह साल पुराने अव्यवस्थित कार्यों को व्यवस्थित करने में लग गया, आने वाले दिनों में हमारा बिलासपुर चारो तरफ से विकास की राह पकड़ेगा। ये बातें बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने बुधवार को कॉफी टॉक विद पत्रिका कार्यक्रम के दौरान कही। 11 दिसंबर को विधायक का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर पत्रिका कार्यालय पहुंचे थे।

जिम्मेदारों को जेल में बंद करवाकर रहूंगा…
शहर में सीवरेज योजना मे जमकर धांधली हुई, अब अमृत मिशन योजना में ये गलती दोबारा न हो इसका प्रबंध कर रहे हैं। सीवरेज योजना में लापरवाह पुराने अधिकारी-कर्मचारियों और ठेकेदारों के खिलाफ फरवरी तक जांच बैठ जाएगी। जिम्मेदारों को जेल में बंद करके रहूंगा और अमृत मिशन का कार्य जल्द पूरा होगा।

गिनाए एक साल के 
एक साल के कार्यकाल पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढिय़ों की आर्थिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने की योजना बनाई। गावों को खुशहाल करने के लिए कार्य चल रहे हैं। किसानों की ऋण माफी की। धान समर्थन मूल्य 2500 किया लेकिन केंद्र सरकार के अहंकार के कारण केंद्र ने छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ अन्याय किया।

लाएंगे स्पेशल बजट, होगा चहुंओर विकास..
राजनैतिक लाभ उठाने के लिए भाजपा ने बिलासपुर का विस्तार नहीं होने दिया, लेकिन हमने नगर निगम की सीमा बढ़ाकर कई गांवों को जोड़ा। अब हमारा शहर बी ग्रेड श्रेणी में आ गया है। पूरे क्षेत्र का व्यवस्थित विकास होगा। जनवरी में हम स्पेशल बजट के दौरान 4-5 सौ करोड़ लेकर आएंगे और शहर विकास में लगाएंगे।

मैं कमजोर नेता नहीं, अंदर से मजबूत हूं…
मैं कमजोर नेता नहीं, अंदर से मजबूत हूं। ये सज है कि राजनीति में नया होने के कारण कई लोगों को पसंद नहीं था, लेकिन जनता को पसंद हूं। ऐसा विधायक बनना चाहता हूं कि लोग बिना झिझक के हाथ पकड़कर बैठा लें। सच को हमेशा सच कहता हूं, यदि पार्टी और सरकार के अंदर भी कुछ गलत हुआ तो कहने से पीछे नहीं हटूंगा।

पार्टी में गुटबाजी का है अफसोस…
पार्टी में गुजबाजी के जवाब देते हुए कहा कि पार्टी में खींचतान के कारण उनको अफसोस है। कुछ पार्षद प्रत्याशियों के टिकट ऐन मौके पर काट दिए गए जिससे कार्यकर्ताओं में निराशा है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उन्होंने पार्टी के शीर्षथ पदाधिकारियों को दे दी है।


जल्द पूरा करेंगे शहर के ये जरूरी कार्य..
-तिफरा ब्रिज 3 महिने में पूरा हो जाएगा।
-अमृत मिशन योजना 6 माह में कंपलीट हो जाएगी।
-जनवरी में 400-500 करोड़ का स्पेशल बजट लाएंगे।
-सीवरेज योजना में धांधली की जांच होगी, दोषियों को सजा दिलाएंगे।
-नगर निगम में जोड़े गए गांवों का चहुंओर विकास करेंगे।
-शहर का जल स्तर बड़ाने अरपा में 2 बैराज बनाए जाएंगे।

Home / Bilaspur / विधायक शैलेष पांडे के 1 साल बेमिसाल या बेहाल, विधायक से सीधी बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.