भीड़ में सक्रिय झारखंड का मोबाइल चोर गिरोह, जेब से मोबाइल ही नहीं खाते से रकम उड़ाने में भी माहिर
बिलासपुरPublished: Jun 06, 2023 12:30:41 pm
- पाकेटमार गिरोह ने जेब से किया मोबाइल पार फिर खाते उडाए 2 लाख 5 हजार, अपराध दर्ज कराने गुहार
- एसपी कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार, सिविल लाइन पुलिस पर गंभीर आरोप


भीड़ में सक्रिय झारखंड का मोबाइल चोर गिरोह, जेब से मोबाइल ही नहीं खाते रकम उड़ाने में भी माहिर
बिलासपुर. सब्जी मार्केट से चोरी गए मोबाइल पर चल रहे यूपीआई आईडी से मोबाइल चोरो ने 2 लाख 5 हजार की खरीदारी कर ली। पीड़ित ने चोरी की सूचना पर अपराध दर्ज कराने पहुंचे थे। सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज करने की जगह आवेदन लेकर चलता कर दिया था। पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंच अपराध दर्ज करने की मांग की है।