script

अब छेड़छाड़ के आरोपी ने जहर पिया तो महिलाओं ने पुलिस थाने का कर दिया घेराव

locationबिलासपुरPublished: Oct 16, 2019 02:23:44 pm

Submitted by:

Murari Soni

Molestation: मंगलवार की सुबह कॉलेज छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर फिनायल पीकर खुदकुशी का प्रयास किया था।

अब छेड़छाड़ के आरोपी ने जहर पिया तो महिलाओं ने पुलिस थाने का कर दिया घेराव

अब छेड़छाड़ के आरोपी

बिलासपुर. छेड़छाड़ के आरोपी ने जहर पिया तो तोरवा क्षेत्र की 200 से अधिक महिलाओं ने पुलिस थाने का घेराव किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। गौरतलब है कि तोरवा थानांतर्गत ग्राम दो मुहानी में मंगलवार की सुबह कॉलेज छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर फिनायल पीकर खुदकुशी का प्रयास किया था। छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। छात्रा ने भाजपा नेता बिज्जू राव पर छेडख़ानी करने वाले आरोपी युवकों को बचाने के लिए उसके खिलाफ एसपी से झूठी शिकायत करने और सोशल मीडिया में उसके नाम को बदनाम करने का आरोप लगाया है।
दो मुहानी निवासी 18 वर्षीय युवती कॉलेज की छात्रा है। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे उसने घर में फिनायल पीकर खुदकुशी का प्रयास किया। युवती को बेहोशी की हालत में उसकी मां तोरवा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया। छात्रा द्वारा फिनायल पीने से पहले लिखा गया सुसाइड नोट उसकी मां ने पुलिस को सौंपा। छात्रा ने सुसाइड नोट में बताया है कि 9 अक्टूबर को शाम के समय वह दुकान पर थी। सामान लेने पहुंचे गांव में रहने वाले अनिल निषाद, मोनू निषाद, नसीब निषाद और छोटू निषाद ने उससे छेडख़ानी की थी। घटना की शिकायत उसने तोरवा थाने में दर्ज कराई थी। एफआईआर के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे का प्रयास नहीं किया। तोरवा पुलिस ने मामले में समझौता कराने के लिए युवती पर काई बार दबाव डाला। दो मुहानी के भाजपा नेता बिज्जू राव ने उसके खिलाफ एसपी से 14 अक्टूबर को झूठी शिकायत की थी, जिसमें भाजपा नेता ने उसे अवैध रूप से शराब बेचने का और नाम लेकर बदनाम किया है। साथ ही बिज्जू राव ने एसपी को दिए गए ज्ञापन और मीडिया में दिए गए बयान का वीडियो फेसबुक पर अपालोड किया है। आरोपियों के पक्ष में पुलिसिया रवैया और शराब बेचने के झूठे आरोपो के कारण वह कॉलेज और ट्यूशन नहीं जा पा रही है। छात्रा ने प्रताडऩा से तंग आकर खुदकुशी करने की बात लिखी है। छात्रा के सुसाइड नोट को पुलिस ने जब्त कर लिया है। छात्रा का पुलिस ने बयान दर्ज किया है, जिसमें उसने तोरवा पुलिस द्वारा आरोपियों को नहीं पकडऩे और भाजपा नेता द्वारा झूठी शिकायत व उसका नाम बदनाम करने का आरोप लगाया है।

ट्रेंडिंग वीडियो