scriptलॉक डाउन में सामान की कालाबाजारी रोकने निगरानी दल अब रखेगा पैनी नजर | Monitoring teams set up in municipal and tehsils to stop black marketi | Patrika News

लॉक डाउन में सामान की कालाबाजारी रोकने निगरानी दल अब रखेगा पैनी नजर

locationबिलासपुरPublished: Apr 01, 2020 08:11:58 pm

Submitted by:

GANESH VISHWAKARMA

जिले में लॉक डाउन के दौरान निर्धारित दर पर खाद्यान्न सामग्री की उपलब्धता एवं कालाबाजारी रोकने के लिए नगर निगम एवं तहसीलों में आवश्यक वस्तुओं की निगरानी करने के लिए दलों का गठन किया गया है।

Jaipur Collectorate : पटवार घर से रवाना हो रही खुली राशन सामग्री

Jaipur Collectorate : पटवार घर से रवाना हो रही खुली राशन सामग्री

बिलासपुर . जिले में लॉक डाउन के दौरान निर्धारित दर पर खाद्यान्न सामग्री की उपलब्धता एवं कालाबाजारी रोकने के लिए नगर निगम एवं तहसीलों में आवश्यक वस्तुओं की निगरानी करने के लिए दलों का गठन किया गया है।

नगर निगम क्षेत्र के लिए गठित दल में बिलासपुर के तहसीलदार तुलाराम भारद्वाज खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वय देवेन्द्र विंध्यराज,मोहित बेहरा , अविषा मरावी, नगर निगम के राजस्व निरीक्षक अनिल सिंह ,खाद्य निरीक्षक अजय मौर्य शामिल है। इसी तरह तहसील बिल्हा में तहसीलदार सत्यपाल राय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिल्हा , मुख्य नगर पालिका अधिकारी बोदरी, खाद्य निरीक्षक विनीता दास , उद्यान अधीक्षक एमएस परस्ते की टीम निगरानी करेगी। तहसील कोटा के निगरानी दल में तहसीलदार प्रमोद कुमार गुप्ता , मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोटा,खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोहित बेहरा एवं खाद्य निरीक्षक सविता शर्मा को शामिल किया गया है।
उप तहसील रतनपुर में नायब तहसीलदार पेखन टोण्ड्रे व मुख्य नगरपालिका अधिकारी रतनपुर निगरानी करेंगे।
तहसील तखतपुर के लिए तहसीलदार भूपेन्द्र जोशी , मुख्य नगर पालिका अधिकारी तखतपुर,खाद्य निरीक्षक मनोज बघेल खाद्य निरीक्षक एवं उद्यान अधीक्षक आरके यादव का दल कार्य करेगा । मस्तूरी तहसील में तहसीलदार मनोज खांडे ,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष दीवान, खाद्य निरीक्षक एवं उद्यान अधीक्षक विशाल सिंह निगरानी करेंगे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो