scriptसीयू में प्रवेश की अंतिम तिथि के बाद भी आधे से अधिक सीटें खाली, 31 को होगी अंतिम सूची प्रकाशित | More than half the seats remain vacant in central uniersity | Patrika News

सीयू में प्रवेश की अंतिम तिथि के बाद भी आधे से अधिक सीटें खाली, 31 को होगी अंतिम सूची प्रकाशित

locationबिलासपुरPublished: Oct 14, 2020 03:23:40 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

जिसमें सभी विभागों में आधे से अधिक सीटों में प्रवेश नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी के अकादमिक विभाग ने 1 अक्टूकर को पत्र जारी कर वीईटी स्नातक पाठ्यक्रमों के प्रथम चरण के प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर तय की थी।

सीयू में प्रवेश की अंतिम तिथि के बाद भी आधे से अधिक सीटें खाली, 31 को होगी अंतिम सूची प्रकाशित

सीयू में प्रवेश की अंतिम तिथि के बाद भी आधे से अधिक सीटें खाली, 31 को होगी अंतिम सूची प्रकाशित

बिलासपुर. गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के अकादमिक विभाग द्वारा 12 अक्टूबर को प्रवेश की अंतिम तिथि के बाद विभागों में प्रवेश की स्थिति सार्वजनिक की है, जिसमें सभी विभागों में आधे से अधिक सीटों में प्रवेश नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी के अकादमिक विभाग ने 1 अक्टूकर को पत्र जारी कर वीईटी स्नातक पाठ्यक्रमों के प्रथम चरण के प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर तय की थी।

12 अक्टूबर को अंतिम तिथि के बाद यूनिवर्सिटी में 50 फीसदी सीटें खाली हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सूची में वाणिज्य विभाग में कुल 240 सीटों में से 70 फीसदी सीटों में प्रवेश पूरा हो चुका है। इसी प्रकार बॉटनी बीएससी आनर्स की 75 सीटों में से 45 फीसदी सीटें , भौतिकी बीएएसी आनर्स की 75 सीटों में से 39 फीसदी, बीए आनर्स अंग्रेजी की 75 सीटों में से 34 फीसदी, बीए ऑनर्स हिन्दी 75 सीटों में 13 फीसदी, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की 75 में 50 फीसदी ।

रजिस्ट्री के ऑनलाइन सिस्टम में दलाली का खेल होगा बंद, विभाग ने किए छह बदलाव

जूलॉजी बीएससी ऑनर्स की 75 सीटों में 40 फीसदी , बीए/बीएससी आनर्स एंथ्रोपोलॉजीकी 75 में 17 फीसदी , बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र की 75 में से 66 फीसदी,बीए ऑनर्स इतिहास की 75 में 44 फीसदी सीटें,बीए ऑनर्स राजनीति शास्त्र की 75 में 45 फीसदी बीएसडब्ल्यू ऑनर्स समाज कार्य की 37 में 15 फीसदी सीटें, सीएसआईटी बीएएसी ऑनर्स कम्प्यूटर साइंस की 75 में से 41 फीसदी,बीएससी ऑनर्स गणित की 75 में 38 फीसदी ।

वानिकी विभाग बीएससी की 75 में 41 फीसदी , रासायन विभाग बीएससी ऑनर्स की 75 में 47 फीसदी भौतिकी बीएससी ऑनर्स इलेक्ट्रॉनिक्स की 75 में 11 फीसदी , रूरल टक बीएससी की 75 में 36 फीसदी ,फॉरेंसीक साइंस बीएससी ऑनर्स की 37 में 15 फीसदी, विधि विभाग बीए एलएलबी की 75 में 60 फीसदी , विधि विभाग बीकॉम एलएलबी की 75 में 60 फीसदी , फॉमेंसी विभाग बीफार्मा की 75 में 37 फीसदी, फॉर्मेसी डीफार्मा की 75 में 38 फीसदी सीटों पर ही प्रवेश हुए हैं।

यूनिवर्सिटी में खुलेगा शुल्क जमा करने काउंटर

बिलासपुर. सीयू में प्रवेश के लिए प्रथम चरण पूरा होने के बाद यूनिवर्सिटी ने दूसरी सूची का प्रकाशन मंगलवार को जारी किया। सूची में शामिल छात्रों को 15 अक्टूबर तक शुल्क जमा करना अनिवार्य है। इसी प्रकार तीसरी सूची का प्रकाशन 16 अक्टूबर को होगा और 20 अक्टूबर तक विद्यार्थियों को शुल्क जमा करना अनिवार्य है।

इसके साथ ही विद्यार्थियों को बैंक चालान, ऑनलाइन शुल्क और प्रवेश शुल्क जमा करने के लिए यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन में कैंश काउंटर खोला जाएगा। इसके अलावा विभागों में सीटें खाली होने की स्थिति में एचओडी द्वारा ऑनलाइन या ऑफ लाइन काउंसिलिंग कर रिक्त सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कराएंगे। अंतिम सूची का प्रकाश 31 अक्टूबर को होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो