scriptUPDATE / घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर , 5 से 27 जुलाई तक रद्द रहेंगी 20 से अधिक ट्रेनें , देखें पूरी सूचि ! | more than twenty trains cancelled between 5th to 27th July | Patrika News

UPDATE / घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर , 5 से 27 जुलाई तक रद्द रहेंगी 20 से अधिक ट्रेनें , देखें पूरी सूचि !

locationबिलासपुरPublished: Jul 01, 2019 03:24:36 pm

Submitted by:

Saurabh Tiwari

एसईसीआर (SECR Zone) के तीनों मंडल बिलासपुर, रायपुर व नागपुर में बारिश पूर्व चल रहे मेटनेंस कार्य (railway maintenance before monsson) को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए रेलवे ने सप्ताह में दो दिनों का ब्लॉक (two days weekly block by railway) लेने का निर्णय लिया है।

more than twenty trains cancelled between 5th to 27th July

घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर , 5 से 27 जुलाई तक रद्द रहेंगी 20 से अधिक ट्रेनें , देखें पूरी सूचि !

बिलासपुर. एसईसीआर के तीनों मंडल बिलासपुर, रायपुर व नागपुर (Bilaspur, Raipur and Nagpur trains cancelled) में बारिश पूर्व चल रहे मेटनेंस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए रेलवे ने सप्ताह में दो दिनों का ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। रेल लाइन की मशीनों से जांच करने का काम 5 से 27 जुलाई तक सप्ताह में दो दिन हर शुक्रवार व शनिवार को किया जाएगा। ब्लॉक के दौरान कुछ यात्री ट्रेनों रद्द व कुछ विलम्ब से चलेगी (many trains cancelled) ।
5,12,19 व 26 जुलाई रद्द रहेगी यह ट्रेने (train schedule)
58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर, इतवारी झारसुगुडा तक रद्द
12 व 26 जुलाई 68723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू
12 व 26 जुलाई 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू
12 व 26 जुलाई 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू
12 व 26 जुलाई 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू
13 व 27 जुलाई 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू

12 व 26 जुलाई को बीच में समाप्त होने वाली ट्रेने (bilaspur railway zone)
12 व 26 जुलाई 68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग तक चलेगी
13 व 27 जुलाई 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में समाप्त होगी

देर से चलेगी यह ट्रेने (trains running late)
12 व 26 जुलाई 68239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 1.45 घंटे
12 व 26 जुलाई 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 2.25 घंटे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो