सिम्स में चहुंओर गंदगी से बढ़े मच्छर, वार्डों में भर्ती मरीज परेशान
बिलासपुरPublished: Jun 29, 2023 12:37:19 am
जिस जगह लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाता है, वहीं अगर चहुंओर गंदगी का आलम हो तो फिर यह पाठ छलावा साबित होने लगता है। बात हम संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सिम्स की कर रहे हैं।


Mosquitoes increased due to filth in Sims, patients admitted in wards
बिलासपुर. जिस जगह लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाता है, वहीं अगर चहुंओर गंदगी का आलम हो तो फिर यह पाठ छलावा साबित होने लगता है। बात हम संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सिम्स की कर रहे हैं। जहां परिसर में घुसते ही जगह-जगह कबाड़, जाम नालियां नजर आएंगी। बारिश की वजह से नालियों का गंदा पानी परिसर में फैलने से गंदगी और बढ़ गई है। इससे दुर्गंध के साथ ही मच्छर पनपने लगे हैं। मच्छरों की वजह से वार्डों मेें भर्ती मरीजों का रहना मुश्किल हो रहा है। मरीजों का कहना है कि यहां जिस इलाज के लिए भर्ती हुए हैं, मच्छरों की वजह से कहीं मलेरिया या डेंगू की चपेट में आकर इसका इलाज भी न कराना पड़े। सिम्स में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए साफ-सफाई, दिनचर्या सही रखने का पाठ तो डॉक्टर्स हर मरीजों को पढ़ाते हैं, पर हैरानी की बात तो यह है कि यहीं इस सीख पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। परिसर में घुसते ही जाम नालियों से गंदा पानी बाहर बहता नजर आता है। इसकी रेगुलर सफाई न होने से बारिश होने पर गंदा पानी उफान मारते हुए बाहर आने लगता है, जिसमें से चल कर लोगों को अस्पताल के अंदर-बाहर होना पड़ता है। इससे अस्पताल के अंदर गंदगी के साथ संक्रमण भी फैल रहा है। इधर वार्डों के पास ही कबाड़ रख दिए गए हैं। बाथरूमों की भी बेहतर सफाई नहीं हो रही है, लिहाजा इन दिनों जमकर मच्छर बढ़ गए हैं। नतीजतन मरीजों का यहां रहना मुश्किल हो गया है। बतादें कि सिम्स में रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते हैं। विभिन्न वार्डों में 800 से ज्यादा मरीज भर्ती रहते हैं। हर वार्ड में घूमने पर मरीजों की एक ही शिकायत मिली कि यहां मच्छरों की वजह से एक पल भी रहना मुश्किल हो रहा है। इलाज की मजबूरी में भर्ती हैं, लेकिन दूसरी ओर डर यह भी है कि कहीं डेंगू या मलेरिया की चपेट में न आ जाएं। प्रबंधन लगातार इसकी अनदेखी कर रहा है।