scriptMother-daughter kidnapped girl from home and got her raped | मां-बेटी की काली करतूत, बच्ची का घर से किडनैप कर करवाया रेप, रूह कंपा देगी दुष्कर्म की यह वारदात | Patrika News

मां-बेटी की काली करतूत, बच्ची का घर से किडनैप कर करवाया रेप, रूह कंपा देगी दुष्कर्म की यह वारदात

locationबिलासपुरPublished: Dec 04, 2022 07:13:22 pm

Submitted by:

CG Desk

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी किशोरी की मां ने थाने पहुंच कर शिकायत की उनकी नाबालिक बेटी लापता है। शंका जाहिर करते हुए बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र के लोखड़ी निवासी सरिता डेविड पति विनय डेविड उनकी 18 वर्षीय बेटी बहला फुसला कर साथ ले गए है

.
file photo

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मां-बेटी की घिनौनी करतूत सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी बेटी और उसके बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पहले तो किशोरी को बहला फुसला कर अपहरण किया। फिर उसे जूस में नशीली दवा पिलाई। जिसके बाद एक युवक ने लड़की के साथ बलात्कार किया। नशे में होने की वजह से वह विरोध भी नहीं कर सकी। वहीं इस इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला, बेटी और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.