scriptअटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय और बिलासा कला मंच के बीच हुआ एमओयू | MoU signed between AB Vajpayee University and Bilasa Kala Manch | Patrika News
बिलासपुर

अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय और बिलासा कला मंच के बीच हुआ एमओयू

अटल बिहारी वाजपेई विश्विद्यालय बिलासपुर और बिलासा कला मंच के बीच लोक एवं क्षेत्रीय सांस्कृतिक विकास हेतु द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर हुआ। विश्विद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी, कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा, जनसूचना अधिकारी प्रो हर्ष पांडेय, एम ओ यू प्रभारी डॉ यशवंत पटेल, एनएसएस प्रभारी डॉ सिन्हा वहीं बिलासा कला मंच के अध्यक्ष महेश श्रीवास, सचिव रामेश्वर गुप्ता, संरक्षक राजेन्द्र मौर्य, संयोजक यश मिश्रा की उपस्थिति में हुए।

बिलासपुरApr 06, 2022 / 11:10 pm

SHIV KRIPA MISHRA

mou

MoU signed between AB Vajpayee University and Bilasa Kala Manch


बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्विद्यालय बिलासपुर और बिलासा कला मंच के बीच लोक एवं क्षेत्रीय सांस्कृतिक विकास हेतु द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर हुआ। विश्विद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी, कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा, जनसूचना अधिकारी प्रो हर्ष पांडेय, एम ओ यू प्रभारी डॉ यशवंत पटेल, एनएसएस प्रभारी डॉ सिन्हा वहीं बिलासा कला मंच के अध्यक्ष महेश श्रीवास, सचिव रामेश्वर गुप्ता, संरक्षक राजेन्द्र मौर्य, संयोजक यश मिश्रा की उपस्थिति में हुए इस द्विपक्षीय समझौते में लोक एवं क्षेत्रीय कला संस्कृति के विकास एवं संरक्षण हेतु काम किया जाएगा। बिलासा कला मंच के संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव के मार्गदर्शन में हुए समझौते के तहत छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति जैसे लोकगीत, लोक नृत्य, लोकसंगीत, लोककला, लोकवाद्य, चित्रकला, मूर्तिकला आदि के संरक्षण के लिए अवसर प्रदान करने का काम किया जाएगा। वहीं छत्तीसगढ़ी भाषा, लोकउत्सव, संगोष्ठी, सेमिनार आदि के लिए साहित्यिक मंच प्रदान करने का काम होगा। इस द्विपक्षीय समझौता होने पर अंचल के साहित्यकारों, कलाकारों को मंच और प्रोत्साहन मिलेगा मंच के सभी सदस्यों ने कुलपति आचार्य अरुणनाथ दिवाकर वाजपेई को साधुवाद प्रेषित कर प्रसन्नता व्यक्त की है।
विश्विद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी, कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा, जनसूचना अधिकारी प्रो हर्ष पांडेय, एम ओ यू प्रभारी डॉ यशवंत पटेल, एनएसएस प्रभारी डॉ सिन्हा वहीं बिलासा कला मंच के अध्यक्ष महेश श्रीवास, सचिव रामेश्वर गुप्ता, संरक्षक राजेन्द्र मौर्य, संयोजक यश मिश्रा की उपस्थिति में हुए इस द्विपक्षीय समझौते में लोक एवं क्षेत्रीय कला संस्कृति के विकास एवं संरक्षण हेतु काम किया जाएगा। इस द्विपक्षीय समझौता होने पर अंचल के साहित्यकारों, कलाकारों को मंच और प्रोत्साहन मिलेगा मंच के सभी सदस्यों ने कुलपति आचार्य अरुणनाथ दिवाकर वाजपेई को साधुवाद प्रेषित कर प्रसन्नता व्यक्त की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो