scriptसूरत अग्निकांड के बाद इस शहर में हुआ व्यवसायिक बिल्डिंगों का सर्वे, नतीजे देखोगे तो आपका भी सिर घुम जाएगा | Municipal corporation raid on 350 institutions in Bilaspur | Patrika News

सूरत अग्निकांड के बाद इस शहर में हुआ व्यवसायिक बिल्डिंगों का सर्वे, नतीजे देखोगे तो आपका भी सिर घुम जाएगा

locationबिलासपुरPublished: Jun 02, 2019 01:34:32 pm

Submitted by:

Murari Soni

नगर निगम की टीम ने 350 संस्थाओं की जांच की है। लेकिन एक भी जगह अग्नि सुरक्षा के मापदण्ड का पालन करते नहीं पाया गया है।

Municipal corporation raid on 350 institutions in Bilaspur

सूरत अग्निकांड के बाद इस शहर में हुआ व्यवसायिक बिल्डिंगों का सर्वे, नतीजे देखोगे तो आपका भी सिर घुम जाएगा

. 350 संस्थानों की जांच, एक भी जगह नहीं मिली मापदण्ड का पालन करते
बिलासपुर. नगर निगम की टीम ने 350 संस्थानों की जांच की है। लेकिन एक भी जगह अग्नि सुरक्षा के मापदण्ड का पालन करते नहीं पाया गया है। नगर निगम की ओर से 125 संस्थान के संचालकों को नोटिस जारी कर 15 दिन के अन्दर फायर एस्टिंग्यूसर, होजरील, बेसमेंट पार्र्किंग, पानी टंकी ,निकासी द्वार सहित अनेक कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। नोटिस मिलने के 15 दिन बाद मापदण्ड को पूरा नहीं किया गया तो सील बंद कार्रवाही की जाएगी। नगर निगम, होमगार्ड व पुलिस की टीम शहर के मॉल, होटल, अस्पताल, टाकीज, व्यावसायिक काम्प्लेक्स,आवासीय परिसर सहित संस्थानों में अग्नि सुरक्षा का मापदण्ड का पालन किया जा रहा है कि नहीं इसकी जांच कर रही है। नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने चार टीम गठित की है। टीम ने अब तक 350 संस्थानों की जांच कर चुकी है। लेकिन एक भी संस्थान द्वारा मापदण्ड का पालन नहीं किया जा रहा है। सभी जगहों पर टीम को कमियां मिली हैं। नगर निगम के इंजीनियरों का कहना है कि मॉल हो या फिर व्यावसायिक काम्पलेक्स या बड़े होटल हर जगह पर कुछ न कुछ कमियां हैं। ननि के भवन शाखा अधिकारी जीएस ताम्रकार ने बताया 350 संस्थानों की जांच पूरी कर ली गई है। 125 नोटिस में दस्तखत कर लिया गया है।
ये है मापदण्ड
कोचिंग सेंटर
फायर एस्टिंग्यूसर, होजरील, 10,000 लीटर पानी का टंकी, प्रेशर पंप होना चाहिए। दोनों तरफ निकासी द्वार। मेन्युअली आपरेटेड इलेक्ट्रानिक फायर अलार्म सिस्टम: बिल्डिंग मे आटोमेटिक आलर्म सिस्टम अनिवार्य है।
व्यवसायिक काम्पलेक्स
फायर एस्टिंग्यूसर, होजरील, डाउन कमर, यदि बेसमेंट पार्र्किंग है तो स्प्रींकलर सिस्टम लगाना अनिवार्य है। टेरेस में टैंक 2500 लीटर का होना चाहिए। साथ में प्रेसर पंप अनिवार्य है, मेन्युअली आपरेटेड इलेक्ट्रानिक फायर अलार्म सिस्टम होना अनिवार्य है।
मॉल
फायर एस्टिंग्यूसरख् होजरील व डाउन कमर, यदि बेसमेंट पार्किंग है तो स्प्रींकलर सिस्टम लगाना है। टैंक 2500 लीटर का होना चाहिए। प्रेशर पंप, मॉल के दोनों तरफ निकासी द्वार, मेन्युअली आपरेटेड फायर अलार्म सिस्टम।
सिनेमा घर
फायर एस्टिंग्यूसर, होजरील, बीम डिटेक्टर, डाउन कमर, होज बाक्स होज, प्रेसर पंप टंकी सहित अन्य।
हास्टल
फायर एस्टिंग्यूसर, होजरील, 500 लीटर वाटर टैंक 24 घांटा पानी भरा रहे, इलेक्ट्रनिक पेनल के उपर स्मोक डिटेक्टर, एक्जीट निकास द्वार आदि।
बहुमंजिला इमारत /बड़े आवसीय
फायर एस्टिंग्यूसर, होजरील 10,000 लीटर वाटर टैंक, इलेक्ट्रनिक पैनल, स्मोक डिटेक्टर, बेसमेंट है तो स्पीकलर सिस्टम, मेन्युअली आपरेटेड फायर अलार्म सिस्टम, निकास द्वार।

350 संस्थानों की जांच पूरी कर ली गई है। टीम द्वारा लगातार जांच की जा रही है। जहां जहां कमियां मिल रही है उन सभी को नोटिस दिया जा रहा है। तय समय में मापदण्ड का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।
प्रभाकर पाण्डेय, आयुक्त, नगर निगम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो