scriptराष्ट्रीय सेवा योजना में होती है ढलाई एक सच्चे लीडर की : डॉ. मनोज सिन्हा | National service Scheme | Patrika News

राष्ट्रीय सेवा योजना में होती है ढलाई एक सच्चे लीडर की : डॉ. मनोज सिन्हा

locationबिलासपुरPublished: Jan 22, 2020 09:07:12 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

निरीक्षण दल ने की शिविर की सराहना

राष्ट्रीय सेवा योजना में होती है ढलाई एक सच्चे लीडर की : डॉ. मनोज सिन्हा

राष्ट्रीय सेवा योजना में होती है ढलाई एक सच्चे लीडर की : डॉ. मनोज सिन्हा

बिलासपुर. रासेयो व्यक्तित्व विकास का अद्भुत माध्यम है। यह योजना भारत सरकार के द्वारा महात्मा गांधी जी के जन्म शताब्दी वर्ष 1969 से इस आशय के साथ प्रारंभ की गई थी कि इससे जुड़े विद्यार्थियों में राष्ट्र निर्माण, सामाजिक दायित्व और स्व-प्रेरित अनुशासन के साथ समाज निर्माण के लिए किए जाने वाले श्रम के प्रति सम्मान की भावना का विकास हो। इसमें पालन किए जाने वाले अनुशासनों को यदि आप अपने अंत:करण से अपना लेते हैं तो आपको जीवन में सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकेगा।
उक्त विचार डॉ. मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक, अटल बिहारी वाजपेयी विवि बिलासपुर ने डीएलएस महाविद्यालय द्वारा ग्राम डगनिया में ग्रामीण विकास के लिए युवा (नरवा, गरुवा, घुरूवा, बारी) पर आयोजित किए जा रहे। सप्त दिवसीय शिविर (19 से 25 जनवरी) में औचक निरीक्षण के दौरान कहीं। उन्होंने शिविर-स्थल व विविध फाइलों का अवलोकन भी किया। डॉ. संजय तिवारी, जिला संगठक ने शिविरार्थियों को शिविर में अनिवार्यत: पालन किए जाने वाले अनुशासनों के सम्बंध में विस्तार से बताया साथ ही शिविर के उपरांत प्राप्त होने वाले विभिन्न सर्टिफिकेट व पुरस्कारों के बारे में भी चर्चा की। विश्वविद्यालय के निरीक्षण दल ने शिविर व्यवस्था की सराहना की। महाविद्यालय के 60 छात्र-छात्राएं शिविर पर निवास कर ग्रामीण विकास हेतु विविध स्तरों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी संस्कृति शास्त्री, अंकिता पाण्डेय, हर्षिता शर्मा, अंजली शर्मा, कौशल सिंह राजपूत, विकास टण्डन, तरुण लहरे, बिसेन चन्द्रवंशी, चंदा चौधरी, पल्लवी, इंद्रजीत, राजा पात्रे, आयुष कश्यप, सन्तराम, निमाई चरण आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी कार्यक्रम अधिकारी प्रताप पाण्डेय ने दी।

ट्रेंडिंग वीडियो