scriptइस रास्ते से खाली पैर 28 km चलकर महामाया दर्शन को जाएंगे श्रद्धालु, सड़क का हाल ऐसा के पलट गई ट्रक | Navratri 2019: Lakhs of people worship at Ratanpur Mandir Chhattisgarh | Patrika News

इस रास्ते से खाली पैर 28 km चलकर महामाया दर्शन को जाएंगे श्रद्धालु, सड़क का हाल ऐसा के पलट गई ट्रक

locationबिलासपुरPublished: Sep 29, 2019 06:26:13 pm

Submitted by:

Saurabh Tiwari

(Ratanpur Mandir) बारिश के मौसम में सड़क का बुरा हाल, मुश्किल होगा श्रद्धालुओं के लिए 28 किलोमीटर का सफर (Navratri 2019)

इस रास्ते से खाली पैर 28 km चलकर महामाया दर्शन को जाएंगे श्रद्धालु, सड़क का हाल ऐसा के पलट गई ट्रक

इस रास्ते से खाली पैर 28 km चलकर महामाया दर्शन को जाएंगे श्रद्धालु, सड़क का हाल ऐसा के पलट गई ट्रक

बिलासपुर। नवरात्री का पावन पर्व शुरू हो चूका है और रतनपुर महामाया मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ अभी से दिखनी शुरू हो गयी है। हर वर्ष महामाया दर्शन के लिए रतनपुर महामाया मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। सप्तमी के दिन नंगे पांव पदयात्रा कर भक्त माँ महामाया के दर्शन के लिए जाते हैं। ऐसे में अच्छी सड़क के इंतजाम के बजाय भक्तों को सिर्फ परेशानी ही मिल रही है। (Ratanpur Mandir)
इस रास्ते से खाली पैर 28 km चलकर महामाया दर्शन को जाएंगे श्रद्धालु, सड़क का हाल ऐसा के पलट गई ट्रक
जिस मार्ग से भक्त पैदल चलकर जाएंगे वहां का हाल देखें तो बहुत दुःख होता है। सीपत चौक से महामाया मंदिर तक सेंदरी से लेकर रानी गांव की सड़क तो पैदल चलने लायक ही नहीं बची है। बारिश के कारण सड़क का और बुरा हाल हो गया है। सड़क इतनी ख़राब है के इस पर बड़े चक्के वाले ट्रक भी नहीं चल पा रहे जिसका नतीजा है की एक ट्रक रविवार को अनियंत्रित होकर पलट गया। अब ऐसे में प्रशासन भक्तों के लिए आने वाले दिनों में क्या इंतजाम करती है यह देखना होगा। (Navratri 2019)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो