न्यू एज बिट: पैसे से पैसा बनाने में आगे है छत्तीसगढ़ का यह शहर , बना इमरजिंग मार्केट
बिलासपुरPublished: Jan 17, 2023 12:10:08 pm
इन दिनों लोग म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट की तरह तेजी से रूख कर रहे हैं, क्योंकि बैंक में पैसे रखने से मामूली ब्याज दिया जाता है, पर शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट करने से अधिक लाभ हो रहा है। हालांकि यह सच यह भी है कि म्युचअल फंड और शेयर में पैसा लगाना जोखिम भरा काम है। कई बार अपेक्षा के अनुरूप लाभ नहीं मिल पाता है।


file Photo
बिलासपुर. एक्सपर्ट ने बताया किम्यूचुअल फंड और शेयर बाजार तेजी से बढ़ता जा रहा है। लोग अब बैंक में अपना पैसा नहीं रख रहे हैं। बैक में रखने से उन्हें अधिक ग्रोथ यानी की ब्याज नहीं मिल रहा है। म्यूचुअप फंड में दोगुना लाभ मिल रहा है। कोरोना काल के बाद म्यूचुअल फंड का मार्केट काफी अच्छा रहा है। उन्होंने बताया कि आपने म्यूचुअल फंड को मैनेज करने के लिए एक एक्सपर्टाइज की टीम होती है, जो यह निश्चत करती है कि आप किस तरह के शेयर में निवेश करें। वर्तमान में लगभग 6 हजार 700 करोड़ का निवेश लोगों ने निवेश किया है। 12 हजार करोड़ लोग एसआईपी के माध्यम से निवेश किए हैं। साथ ही बताया कि वे खुद 300 करोड़ का फंड मैनेज कर रहे हैं।