scriptशादी के 4 साल बाद नहीं हुआ बच्चा, ससुराल वालों ने किया प्रताड़ित, महिला ने लगाई फांसी | Newly married woman hanged for not having a child last four years | Patrika News

शादी के 4 साल बाद नहीं हुआ बच्चा, ससुराल वालों ने किया प्रताड़ित, महिला ने लगाई फांसी

locationबिलासपुरPublished: Oct 10, 2021 11:56:23 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कुंदरापारा निवासी नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत पर अपराध दर्ज कर सास-ससुर को गिरफ्तार किया है।

Crime news

Brutal murder

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कुंदरापारा निवासी नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत पर अपराध दर्ज कर सास-ससुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में पता चला की शादी के 4 साल बाद भी बच्चा न होने पर नवविवाहिता के सास-ससुर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। दोनों को न्यायालय पेश कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस के अनुसार करिश्मा शर्मा पति विनय शर्मा (24) की शादी 2017 में हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही कम दहेज लाने की बात कह कर सास व ससुर ने परेशान करना शुरू कर दिया। शादी के चार साल बीतने के बाद भी जब करिश्मा को बच्चा नहीं हुआ तो सास सुमित्रा शर्मा पति रामकुमार (67) व ससुर राम कुमार शर्मा पिता भागीरथी शर्मा (67) परेशान करने लगे थे। सास व ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर करिश्मा शर्मा ने 5 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
मृतिका के पति विनय शर्मा की सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू तो पुलिस को करिश्मा की एक डायरी मिली इसमें उसने आत्महत्या के कारणों का खुलासा किया था। मिले सुसाइड नोट व नवविवाहिता के माता गीता तिवारी पति कमलेश तिवारी (42), पिता कमलेश तिवारी पिता रुपचंद तिवारी (51), बहन निकिता तिवारी पिता कमलेश तिवारी निवासी भटगांव बिल्हा के बयान के आधार पर सिरगिट्टी पुलिस ने धारा 306 बी के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज कर किया। दर्ज अपराध पर कार्रवाई करते हुए सिरगिट्टी पुलिस ने ससुर रामकुमार शर्मा पिता भागीरथी शर्मा व सास सुमित्रा शर्मा पति रामकुमार शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

पति अच्छे हैं सास व ससुर को भेजना जेल
करिश्मा शर्मा ने अपनी डायरी में लिखा की पति विनय शर्मा पिता रामकुमार शर्मा बहुत अच्छे हैं। सास-ससुर द्वारा प्रताड़ित करने पर वह सभी से लड़ते हैं। सास व ससुर काफी परेशान करते हैं। बेटे की दूसरी शादी करने को बोल कर मुझे घर से निकालने का प्रयास कर रहे हैं। एक बार घर से निकाल भी चुके हैं। दोनों बहुंत परेशान करते हैं इन्हें जेल भेजना पति को कुछ नहीं करना लिखा है।

सिरगिटटी थाना प्रभारी फैजूल शाह होदा ने कहा, नवविवाहिता के सुसाइड करने के मामले में कार्रवाई करते हुए सास व ससुर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो