बिलासपुर

पंचायत चुनाव में डाक मतपत्रों का प्रावधान नहीं मतदान केंद्रों में मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में डाक मतपत्रों की व्यवस्था नहीं रहेगी । पंचायत चुनाव में छग राज्य निर्वाचन आयोग ने कोई प्रावधान नहीं किया है। पंचायत चुनाव के मतदान केंद्रों में मोबाइल फोन प्रतिबंध्तिा रहेगा।

बिलासपुरJan 23, 2020 / 11:26 am

GANESH VISHWAKARMA

पंचायत चुनाव में डाक मतपत्रों का प्रावधान नहीं मतदान केंद्रों में मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा

बिलासपुर . त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में डाक मतपत्रों की व्यवस्था नहीं रहेगी । पंचायत चुनाव में छग राज्य निर्वाचन आयोग ने कोई प्रावधान नहीं किया है। पंचायत चुनाव के मतदान केंद्रों में मोबाइल फोन प्रतिबंध्तिा रहेगा।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019.20 के सुचारू संचालन एवं गोपनीयता बनाये रखने के लिये मतदान केन्द्र के भीतर मोबाइल , कार्डलेस फोन , वायरलेस सेट एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
निर्वाचन कार्य से संबद्ध ऐसे अधिकारी जिन्हें मतदान केन्द्र में प्रवेश करने का अधिकार प्राप्त है वे अधिकारी आवश्यक संचार व्यवस्था के तहत मोबाईल आदि अपने साथ रख सकेंगे । किंतु किसी भी दशा में मतदान केन्द्र के भीतर उपयोग नहीं करेंगे। पीठासीन अधिकारी निर्वाचन संबंधी सूचनाओं के आदान.प्रदान के लिए े मोबाइल फोन का उपयोग कर सकेगा।

एक सप्ताह बचा मतदान
जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में एक सप्ताह का समय शेष बचा है। बिल्हा और मस्तूरी विकासखंड में २८ जनवरी को मतदान है। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है।

डाक मतपत्र नहीं रहेंगे
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में डाक मतपत्रों की व्यवस्था नहींं रहेगी। जिन कर्मचारियों के नाम पंचायतों में है। वे संबंधित ग्राम पंचायतों में जाकर मतदान कर सकेंगे। छग राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव में डाक मतपत्रों का प्रावधान नहीं किया है। आयोग का मानना है कि इस व्यवस्था से लाखों रुपए खर्च होंगे ।

डाक मतपत्र नहीं होंगे
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में डाक मतपत्रों की व्यवस्था नहीं है। जिन कर्मियों के नाम पंचायत की मतदाता सूची में है,वे संबंधित पंचायत में मतदान स्वयं जाकर करेंगे ।
झील जायसवाल, नोडल अधिकारी सांख्य,जिला निर्वाचन,बिलासपुर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.