scriptजिले में नई राशन दुकानें खोलने के आवेदन जमा हुए गुजर गए एक महीने, किसी एसडीएम ने नहीं भेजी रिपोर्ट | No SDM sent report of new gov ration shop | Patrika News

जिले में नई राशन दुकानें खोलने के आवेदन जमा हुए गुजर गए एक महीने, किसी एसडीएम ने नहीं भेजी रिपोर्ट

locationबिलासपुरPublished: Nov 25, 2020 05:56:03 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

बिलासपुर, बिल्हा , कोटा , मस्तूरी अनुभागों में नई राशन दुकानों के लिए आवेदन जमा किए गए हैं। इन आवेदनों को जमा हुए एक माह से अधिक समय व्यतीत हो गया है। लेकिन किसी भी अनुभागीय अधिकारियों ने खाद्य विभाग को इसकी जानकारी नहीं भेजी गई है।

जिले में नई राशन दुकानें खोलने के आवेदन जमा हुए गुजर गए एक महीने, किसी एसडीएम ने नहीं भेजी रिपोर्ट

जिले में नई राशन दुकानें खोलने के आवेदन जमा हुए गुजर गए एक महीने, किसी एसडीएम ने नहीं भेजी रिपोर्ट

बिलासपुर. शहर समेत जिले करीब सौ नई राशन दुकानें खोली जाएंगी। इसके लिए आवेदन जमा हो गए हैं। लेकिन जिले के किसी भी अनुविभागीय अधिकारी ने इन दुकानों के आवेदन की छंटाई करके खाद्य विभाग को नहीं भेजी है।

नगर निगम सीमा में 22 नए सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें खोली जाएंगी। इसी प्रकार सभी अनुभागों में लगभग 65 नई राशन दुकानें खोलने के आवेदन मंगाया गया था। इन दुकानों को लेकर स्वयंसेवी संस्थाएं, उपभोक्ता भंडार एवं सेवा सहकारी समितियों, स्व सहायता समूहों से आवेदन मांगा गया था। नगर निगम सीमा में नई राशन दुकानों के लिए 99 संस्थाओं ने आवेदन जमा किए हैं।

बिलासपुर, बिल्हा , कोटा , मस्तूरी अनुभागों में नई राशन दुकानों के लिए आवेदन जमा किए गए हैं। इन आवेदनों को जमा हुए एक माह से अधिक समय व्यतीत हो गया है। लेकिन किसी भी अनुभागीय अधिकारियों ने खाद्य विभाग को इसकी जानकारी नहीं भेजी गई है। जिला खाद्य नियंत्रक एच. मसीह ने बताया कि अनुभागों से नई राशन दुकानों के बारे में कोई जानकारी अब तक नहीं मिली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो