scriptसैकड़ों क्विंटल चावल घोटाले में जांच पूरी हुई, 16 राशन दुकानों को नोटिस, 7 दिनों में मांगा जवाब | Notice to 16 ration shops, sought reply in 7 days | Patrika News
बिलासपुर

सैकड़ों क्विंटल चावल घोटाले में जांच पूरी हुई, 16 राशन दुकानों को नोटिस, 7 दिनों में मांगा जवाब

शहर के 16 राशन दुकानों में लाखों रुपए के चावल घोटाले की जांच पूरी हो गई है।

बिलासपुरOct 07, 2019 / 12:59 pm

Murari Soni

सैकड़ों क्विंटल चावल घोटाले में जांच पूरी हुई, 16 राशन दुकानों को नोटिस, 7 दिनों में मांगा जवाब

सैकड़ों क्विंटल चावल घोटाले में जांच पूरी हुई, 16 राशन दुकानों को नोटिस, 7 दिनों में मांगा जवाब

बिलासपुर. शहर के 16 राशन दुकानों में लाखों रुपए के चावल घोटाले की जांच पूरी हो गई है। इन दुकान संचालकों के यहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल की कमी पाई गई है। इस मामले को लेकर इनके संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी करके सात दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। खाद्य संचालनालय के आदेश पर शहर के 16 राशन दुकानों की जांच शुरू की गई थी। जांच का कार्य खाद्य निरीक्षक द्वय अजय कुमार मौर्य, वसुधा राजपूत ने संयुक्त रूप जांच की । इस जांच में 16 दुकानों मेंं चावल कम पाया गया है। जांच रिपोर्ट प्रभारी खाद्य नियंत्रक को सौंप दी गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर शहर के राशन दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इन दुकानों की जांच हुई
शहर के जिन राशन दुकानों की जांच की गई है इनमें प्रार्थना प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, नवोदय प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, श्रीगणेश प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, बिलासा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, इंडिया प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, आदर्श प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, सत्या महिला स्व सहायता समूह, अरपा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, जय भवानी प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, भगवती प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, आदर्श प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, मां सतबहनिया महिला साख सहकारी समिति मर्यादित, सुषमा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, रामकृष्ण प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, बजरंग प्राथमिक सहाकरी उपभोक्ता भंडार एवं महामाया प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार शामिल हैं।
सैकड़ों क्विंटल चावल का हिसाब-किताब नहीं
राशन दुकानों की जांच मेंं सैकड़ों क्विंटल चावल की कमी पााई गई है। इस मामले में खाद्य विभाग की तरफ से सभी दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसमें सात दिनों के भीतर दुकान संचालकों से जवाब मांगा गया है। इन दुकान संचालकों के जवाब आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
पत्रिका ने सबसे पहले उठाया
शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में चावल की अफरा-तफरी मामले की सबसे पहले खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद खाद्य संचालनालय ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए। शहर के 16 राशन दुकानों की जांच की गई। इस जांच में सैकड़ों क्विंटल चावल स्टॉक में कम पाया गया है।

Home / Bilaspur / सैकड़ों क्विंटल चावल घोटाले में जांच पूरी हुई, 16 राशन दुकानों को नोटिस, 7 दिनों में मांगा जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो