scriptएनएसएस के छात्रों ने कैंप लगाकर दी ग्रामीणों को स्वच्छता की जानकारी | NSS | Patrika News

एनएसएस के छात्रों ने कैंप लगाकर दी ग्रामीणों को स्वच्छता की जानकारी

locationबिलासपुरPublished: Jan 22, 2020 09:42:32 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

सात दिवसीय कैंप का हुआ समापन

एनएसएस के छात्रों ने कैंप लगाकर दी ग्रामीणों को स्वच्छता की जानकारी

एनएसएस के छात्रों ने कैंप लगाकर दी ग्रामीणों को स्वच्छता की जानकारी

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के एनएसएस इकाई द्वारा 16 जनवरी से सात दिवसीय कैंप का आयोजन सरगांव स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय के एनएसएस कैंप ग्राम पंचायत ककेडी में किया गया। इस कैंप में 48 छात्रों ने अपनी सहभागिता निभाते हुए ग्रामवासियों को स्वच्छता, सामाजिक कल्याण के साथ राष्ट्रीय हित के कार्यों के बारे में बताया। कैंप का समापन 22 जनवरी को किया गया। सात दिवसीय कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने पहले दिन गांव का भ्रमण करते रूपरेखा तैयार की। दूसरे दिन गांव के तालाब की साफ-सफाई करते हुए मिट्टी द्वारा कच्ची पचरी का निर्माण किया। साथ ही तालाब पर लगे पीपल के वृक्ष के चारों ओर मिट्टी डालकर चौरा बनाया। इसी तरह गांव के अलग-अलग स्थानों में सफाई कार्य करते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया तथा अपने आसपास सफाई बनाएं रखने की अपील की। वहीं पानी के स्तर को बनाएं रखने के लिए गांव में स्थित हैंड पंप के नजदीक सोखता का निर्माण किया। सात दिवसीय कैंप के दौरान सदस्यों द्वारा प्रतिदिन सुबह 6 बजे से ग्राम में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाता था। कैंप के अंतिम दिन एनएसएस के कार्यकर्ताओं और छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता जागरुकता के तहत नाटक, कर्मा और पंथी नृत्य का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने एनएसएस दल नायक दिलेश्वर साहू और उपदल नायक मुलदीप गेंदले को नियुक्त किया साथ ही साथ सभी छात्रों को जिम्मेदारियां दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो