scriptएसपी के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने की सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई | On the orders of SP, the civil line police took action against the boo | Patrika News

एसपी के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने की सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई

locationबिलासपुरPublished: Mar 17, 2020 09:47:53 pm

Submitted by:

Kranti Namdev

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सट्टा खिलाने की लगातार मिल रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सिविल लाइन पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया।

Gambling addiction was given to youth in the name of mobile games

Gambling addiction was given to youth in the name of mobile games

बिलासपुर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सट्टा खिलाने की लगातार मिल रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सिविल लाइन पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया। निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया 6 हजार 580 रुपए व सट्टा पट्टी बरामद कर कार्रवाई कर रही है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में लम्बे समय से सट्टेबाज सक्रिय है। मुंगेलीनाका, बृहस्पति बाजार से लेकर देवकीनंदन चौक, प्रताप चौक, गणेश नगर, जरहाभाठा व अन्य क्षेत्र में सट्टा का कारोबार खुलेआम चल रहा है। लगातार मिल रही सूचना के बाद एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सिविल लाइन पुलिस को सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी के निर्देश के बाद एडीशनल एसपी ओम प्रकाश शर्मा, सीएसपी आरएन यादव, थाना प्रभारी परिवेश तिवारी व थाने जवानों ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कर्रवाई की। अभियान के दौरान सिविल लाइन पुलिस ने हरगुन दास पिता भागुमल (49) निवासी चटर्जी गली सरकंडा को मुंगेली नाक से गिरफ्तार किया हरगुन के पास से पुलिस को 1 हजार 520 रुपए बरामद किया। दूसरी कार्रवाई में सिविल लाइन पुलिस ने एसबीआर कॉलेज के पास से सत्य नारायण दिनकर, पिता, धरमदास (23) चानाडोंगरी तखतपुर को गिरफ्तार किया सत्यनारायण के पास से पुलिस ने 1 हजार 670 रुपए व सट्टा पट्टी जब्त किया। तीसरी कार्रवाई रिंग रोड नंबर 2 गोविंदम पैलेस के पीछे की गई जहां उत्तम कुमार अनंत पिता देवचरण अनंत पुलिस को सट्टा खिलाता मिला। पुलिस ने देवचरण से सट्टा पट्टी व नकद 940 रुपए बरामद किया। अमेरी चौक के पास हुई कार्रवाई में सिविल लाइन पुलिस ने अभिनव फिलिप्स से नकद 1 हजार 300 रुपए व राजेंद्र कुमार पिता प्रियदास को नेहरू नगर से बिजली कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया है राजेन्द्र 1 हजार 150 नकद बरामद किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो