script4 दिनों में बिलासपुर मंडल ने की रिकार्ड तोड़ कार्रवाई, टिकट दलाली करने वाले 24 को पकड़ा | Operation thunder: 24 ticket brokers arrested in four days | Patrika News

4 दिनों में बिलासपुर मंडल ने की रिकार्ड तोड़ कार्रवाई, टिकट दलाली करने वाले 24 को पकड़ा

locationबिलासपुरPublished: Aug 08, 2019 03:35:16 pm

Submitted by:

Saurabh Tiwari

18 सदस्यीय टीम ने की एक साथ ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई (ticket broker)बिलासपुर जिले में 5 स्थानों पर आरपीएफ की टीम ने की कार्रवाई

Operation thunder: 24 ticket brokers arrested in four days

4 दिनों में बिलासपुर मंडल ने की रिकार्ड तोड़ कार्रवाई, टिकट दलाली करने वाले 24 को पकड़ा

बिलासपुर. आपरेशन थंडर-2 के तहत बिलासपुर मंडल में आरपीएफ की 18 टीमों ने पिछले 4 दिनों में कार्रवाई करते हुए 24 स्थानों पर दबिश देकर 24 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है।(railway ticket dalal) टिकट दलाल अलग-अलग यूजर आईडी से टिकटें बुकिंग करने के बाद लोगों को बेच रहे थे। (bilaspur chhattisgarh crime news) दलालों से आरपीएफ की टीम ने लाखों की टिकटें जब्त की हैं। सभी टिक दलालों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। (train ticket dalal) जानकारी के अनुसार आरपीएफ डीजी के आदेश पर बिलासपुर जोन में भी टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई थी। (tatkal ticket dalal)
आरपीएफ अधिकारियों ने 4 दिन पूर्व से आपरेशन थंडर -2 शुरू किया। (rpf police raid ticket) टिकट दलालों को पकडऩे के लिए बिलासपुर रेल मंडल में 18 अलग-अलग टीमें बनाई गई। टीमों ने एक साथ छापेमार कार्रवाई करते हुए मंडल के अंतर्गत 24 टिकट दलालों को पकड़ा। (bilaspur railway station) इन दलालों के पास से कम्प्यूटर, लैपटॉप, ई टिकटें व नकद जब्त किया गया। टिकट दलालअलग-अलग यूजर आईडी से टिकटें बुकिंग कर लोगों को बेच रहे थे। (broker arrested) आरोपी दलालों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
आरपीएफ ने इन्हें किया गिरफ्तार (chhattisgarh news)
अतुल ट्रेवल्स, अतुल स्वर्णकार पिता भरतलाल (29) बोईरदादर रोड, रायगढ़। अमित कम्प्यूटर्स, अमित केशरवानी पिता जग प्रसाद (29) शिवरीनारायण जांजगीर-चांपा। वल्र्ड टूर एण्ड ट्रेवल्स, अमित कुमार सराफ पिता रघुनाथ प्रसाद (32) जांजगीर। ग्राहक सुविधा केन्द्र बांकी मोंगरा। सत्यम प्रिंटर्स, समीर तिवारी पिता सीपी तिवारी (26) गांधी चौक, बिलासपुर। एनके स्टेशनी व कापीयर्स, कुलदीप खेमाका, जुगल किशोर (31) दर्री, कोरबा। ताम्रकार टाईम सेंटर, अमन दिवाकर पिता अशोक (21) प्रताप चौक, बिलासपुर। शिवांगी इंटनरेट कैफे, शैलेन्द्र साहू पिता लक्ष्मी नारायण (46) हेमू नगर, बिलासपुर। अजीत ऑनलाइन फोटो कॉपी व च्वाईस सेंटर, अजीत कुमार लहरे पिता पिता शिव चरित्र लहरे (32) पामगढ़, जांजगीर-चांपा। सन्नी कम्प्यूटर एण्ड डाउन लोडर्स, सिद्धार्थ गुप्ता पिता सतीश (27) शिवरीनारायण जांजगीर-चांपा। एक्सेल कम्प्यूटर्स एण्ड च्वाइस सेंटर, राशिद अली पिता अमतद अली (39) गौरेला। पापाजी ऑनलाइन मोबाइल सेंटर, रंजीत कुमार साहू पिता शशिभूषण (27) शहडोल एमपी। सुनील राजबहार सीताराम (34), अनूपपुर अमलाई सुभाष चौक। अंकित ऑनलाइन सिंहपुर, अंकित गुप्ता पिता प्रकाश चन्द्र (19) सिंहपुर शहडोल। साईं साइबर जोन, रामसुयश पिता रामजी मिश्रा (35) शहडोल जयसिंह नगर। मुकेश इंटरनेट ऑनलाइन सर्विस, मुकेश सिंह राठौर पिता सुरेश प्रताप (33) बिजुरी मध्यप्रदेश। आराध्य सर्विस डिजिटल सेवा केन्द्र, मनीष घोष पिता मृणाल क्रांति घोष (40) अंबिकापुर। सूर्या कम्प्यूटर्स एण्ड जॉब वक्र्स, पिंकेश विश्वकर्मा पिता अमर (28) उमरिया बस स्टैण्ड। ग्राहक सेवा केन्द्र, निलांबर प्रसाद श्रीवास पिता दुलेश्वर (24) जर्वे सीपत। डीवी ट्रेडर्स व रेल ई टिकट, नवीन कुमार केरकेट्टा पिता रावत (31) लालखदान, बिलासपुर। नागरिक सुविधा केन्द्र, विटेश सिंह चंदेल पिता उदयभान संह (29) संजय नगर कॉलोनी शहडोल चचाई। करण कम्प्यूटर्स एण्ड फोटो कॉपी सेटर, राजेश गुरू पिता गरीबो गुरू (28) चिरमिरी। विष्णु रिचार्ज पाइंट, विजय कुमार साहू पिता हर प्रसाद (33) चिरमिरी। दिव्या मोबाइल सेंटर, रितेश कुमार सिंह पिता गणेश प्रसाद (27) चिरमिरी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो