script

बिलासपुर में मेले को प्लास्टिक मुक्त करने आयोजकों ने ली स्वच्छता की शपथ

locationबिलासपुरPublished: Feb 19, 2020 01:24:50 pm

Submitted by:

Murari Soni

#swarnimbharat: पत्रिका स्वर्णिम अभियान के तहत हुआ आयोजन

बिलासपुर में मेले को प्लास्टिक मुक्त करने आयोजकों ने ली स्वच्छता की शपथ

बिलासपुर में मेले को प्लास्टिक मुक्त करने आयोजकों ने ली स्वच्छता की शपथ

बिलासपुर. बिलासपुर में महाशिवरात्रि पर बर्षों से लगाए जा रहे मेले को प्लास्टिक मुक्त रखा जाएगा। पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत स्वच्छता की शपथ लेते हुए मेला आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि हम पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के साथ जुड़कर शपथ लेते हैं कि अब हम मेले को प्लास्टिक मुक्त करेंगे। दुकानदारों और ग्राहकों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे।
गौरतलब है कि चांटीडीह स्थित मेलापारा में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर वर्ष 1925 से लगातार हर साल मेले का आयोजन किया जाता है। अरपा किनारे आयोजित मेले में कहा जाता है कि यहां चारों धाम के दर्शन होते हैं और कोने-कोने से व्यापारी आते हैं।
इस बार आयोजकों ने पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान से जुड़कर मेले में साफ-सफाई रखने और प्लास्टिक का उपयोग न करने व न करने देने की शपथ ली।
शपथ ली कि हम भारतीय संविधान की ओर से प्रदत्त मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों का ईमानदारी से देश हत में निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे और अपने आसपास साफ-सफाई रखेंगे। साथ ही प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो