आज से धान खरीदी शुरू, पहले दिन 888 किसान बेचेंगे धान
राज्य सरकार ने इस बार भी किसानों का धान प्रति क्विंटल 2500 रुपए में लेने का ऐलान किया है । एक दिसंबर से 31 जनवरी 21 तक जिले के किसानों का धान सेवा सहकारी समितियों के खरीदी केंद्रों में लिया जाएगा। मक्का खरीदी की अवधि 1 दिसंबर 2020 से 31 मई 2021 तक की जाएगी ।

बिलासपुर. किसानों को जिस बेसब्री से अपनी उपज बेचने का इंतजार था वह समय आ गया है । जिले में मंगलवार से खरीफ फसल की धान को समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे । धान खरीदी के पहले दिन 888 टोकन पर किसान धान विक्रय करेंगे ।
राज्य सरकार ने इस बार भी किसानों का धान प्रति क्विंटल 2500 रुपए में लेने का ऐलान किया है । एक दिसंबर से 31 जनवरी 21 तक जिले के किसानों का धान सेवा सहकारी समितियों के खरीदी केंद्रों में लिया जाएगा। मक्का खरीदी की अवधि 1 दिसंबर 2020 से 31 मई 2021 तक की जाएगी । इसमें प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान लेने की सीमा निर्धारित की गई है। जिस दिन जिस किसान के टोकन की तारीख रहेगी उसी दिन उसे संबंधित खरीदी केंद्र में धान की तौलाई की जाएगी।
888 टोकन का धान लिया जाएगा
पहले दिन के लिए 888 टोकन किसानों के धान खरीदी के लिए जारी किए गए हैं। इन्हीं कृषकों के धान की तौलाई मंगलवार को होगी।
119 खरीदी केंद्र
जिले में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए 119 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। इनमें चार समितियां नई हैं और पहली बार धान खरीदी किया जाएगा। नए धान खरीदी केंद्रों में टाड़ा, विद्याडीह, भटचौरा एवं सरवानी गांव शामिल हैं।
1.5 लाख किसान का पंजीयन
जिले में इस बार खरीफ फसल का धान विक्रय करने के लिए एक लाख पांच हजार से अधिक किसानों का पंजीयन किया गया है। इनमें से लगभग 15 हजार किसान पहली बार समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए पंजीयन कराया गया है।ये है
समर्थन मूल्य
केंद्र सरकार ने 5 जून 2020 द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए औसत अच्छी के धान व मक्का के उपार्जन के लिए समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। इसमें धान कॉमन 1868 रुपए प्रति क्विंटल, धान गे्रड ए 1888 रुपए प्रति क्विंटल एवं मक्का का समर्थन मूल्य 1850 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
तैयारी पूरी
जिले में धान खरीदी मंगलवार से शुरू की जाएगी। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। पहले दिन 888 टोकन पर धान की खरीदी की जाएगी।
-आशिष दुबे ,नोडल अधिकारी,धान खरीदी जेएसकेबी,बिलासपुर
अब पाइए अपने शहर ( Bilaspur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज