scriptहाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जारी किया नोटिस | panchayat election petetion in highcourt | Patrika News

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जारी किया नोटिस

locationबिलासपुरPublished: Jan 15, 2020 02:13:00 pm

Submitted by:

RAJEEV DWIVEDI

bilaspur high court: 4 सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने दिया समय

highcourt

highcourt

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जारी किया नोटिस

हाई कोर्ट ने 4 सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने दिया समय

बिलासपुर. यचिकाकर्ता पुनेश्वर नाथ मिश्रा ने छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 को संविधान के विरुध होने को लेकर रिट याचिका अधिवक्ता रोहित शर्मा के माध्यम से प्रस्तूत की है। आज मुख्य न्यायमुर्ति पी आर रामचंद्र मेनन एवं न्यायमूर्ति पी पी साहु की खण्डपीठ मे सुनवाई हुई ।याचिकर्ता द्वारा वर्तमान मे ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत मे 50 प्रतिशत की सीमा के परे सीटे आरक्षित किये जाने को विधि विरुध बताते हुए याचिका प्रस्तूत की है, व पंचायती राज अधिनियम के धारा 13(4)(ii), धारा 17, 23, 25, 32 एवं 129(E) को निरस्त करने का आग्रह किया है। उक्त याचिका के माध्यम से पिछड़े वर्ग के नागरिको को आरक्षण मे अल्पसंख्यक, ऐसिड अटेक सरवाईवर , महिला, 3rd जेंडर, ऐन्ग्लो इंडियन आदि को राजनीतिक रुप से पिछड़ा मानते हुए चुनाव मे आरक्षण का लाभ देने की मांग की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो