scriptपंसदीदा कोच से तैराक बच्चों को प्रशिक्षण की मनाही पर अभिभावक पहुंचे कलेक्टोरेट | Parents reach collectorate on refusal of training to swimmers from fav | Patrika News

पंसदीदा कोच से तैराक बच्चों को प्रशिक्षण की मनाही पर अभिभावक पहुंचे कलेक्टोरेट

locationबिलासपुरPublished: Feb 28, 2020 09:03:28 pm

Submitted by:

GANESH VISHWAKARMA

खेल परिसर स्थित तरणलाल में पंसदीदा कोच से राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय तैराक बच्चों को प्रशिक्षण देने से मना करने पर सहायक संचालक खेल के खिलाफ शुक्रवार को अभिभावकों का दल कलेक्टोरेट पहुंचा।

पंसदीदा कोच से तैराक बच्चों को प्रशिक्षण की मनाही पर अभिभावक पहुंचे कलेक्टोरेट

पंसदीदा कोच से तैराक बच्चों को प्रशिक्षण की मनाही पर अभिभावक पहुंचे कलेक्टोरेट

बिलासपुर . खेल परिसर स्थित तरणलाल में पंसदीदा कोच से राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय तैराक बच्चों को प्रशिक्षण देने से मना करने पर सहायक संचालक खेल के खिलाफ शुक्रवार को अभिभावकों का दल कलेक्टोरेट पहुंचा। अभिभावकों ने बच्चों के तैराकी प्रशिक्षण देने वाले कोच को अनुमति देने की मांग की गई।
जिला खेल परिसर स्थित तरण ताल को रखरखाव पूर्ण होने के बाद २० फरवरी से पुन: चालू किया गया है। लेकिन इस तरण ताल में प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक विश्वजीत नाग को अनुमति नहीं दी गई।
अभिभावकों ने सहायक संचालक खेल प्रतिमा सागर ने प्रशिक्षक पर अनर्गल आरोप लगाकर तरण ताल में प्रशिक्षण देने से मना किया गया है,यह पूरी तरह से दुर्भावना पूर्ण निर्णय है। अभिभावकों ने कहा कि तैराक प्रशिक्षण नाग शासकीय कन्या विद्यालय के व्याख्याता है,उनके प्रशिक्षण ने अनेक बच्चे राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत हो चुके है। लेकिन सहायक संचालक खेल उन बच्चों के पंसदीदा तैराक प्रशिक्षक से वंचित करके उनके प्रतिभाओं पर कुठाराघात किया जा रहा है। कलेक्टर नाम अभिभावकों ने अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।

ये तैराक वंचित हो गए
जिला खेल परिसर के तरणताल में इन दिनों जिन बच्चों को प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है। उनमें राष्ट्रीय स्तर के तैराक में शौर्या गुप्ता, अमर प्रकाश साहू, अभय प्रकाश, दिशा मौर्या, यश तिवारी , एस.भवानी, सिद्धार्थ मिश्रा शामिल है। राज्य स्तर की तैराकी में पुरस्कृत तैराक में आश्रम पांडेय, वी. मनीष कुमार , सक्षम मौर्या,भव्या त्रिवेदी,अक्षय नायर, सुयश साहू ,अनंता विजयवर्गीय एवं जिला स्तर की तैराक आध्या गुप्ता, अभिनव शर्मा शामिल है।

ये अभिभावक पहुंचे कलेक्टोरेट
कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचने वाले अभिभावकों में दर्जन भर शामिल रहे । इनमें सुनील गुप्ता, अजयप्रकाश साहू, अनिता मौर्या, सरोज तिवारी, एस. सुचित्रा, संतोष मिश्रा, माया त्रिवेदी, माया नायर, जसेंद्र साहू, नरेश विजयवर्गीय ,प्रीति गुप्ता आदि शामिल रहे।

खेल अधिकारी ने ये कहां
जिला खेल परिसर की प्रभारी व सहायक संचालक खेल प्रतिमा सागर ने कहा कि अभिभावकों और प्रशिक्षक ने नियमानुसार विभाग से अनुमति नहीं ली है। इसलिए पावंदी लगाई गई है। परिसर में आईएनएस के कोच उपलब्ध है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो