scriptवाणिज्यिक कर भवन के निर्माण में तेजी व सुरक्षा मुहैया कराने कर्मचारियों ने निकाली मौन रैली | parssnick | Patrika News

वाणिज्यिक कर भवन के निर्माण में तेजी व सुरक्षा मुहैया कराने कर्मचारियों ने निकाली मौन रैली

locationबिलासपुरPublished: Oct 16, 2019 07:14:19 pm

Submitted by:

GANESH VISHWAKARMA

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ से संबद्ध वाणिज्यिक कर विभागीय समिति (जीएसटी ) के कर्मचारियों ने बुधवार को मौन रैली निकाली।

news.jpg
बिलासपुर . छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ से संबद्ध वाणिज्यिक कर विभागीय समिति (जीएसटी ) के कर्मचारियों ने बुधवार को मौन रैली निकाली । कर्मचारियों ने पुराने कार्यालय भवन स्थल पर ही नए भवन के निर्माण में तेजी लाने और निर्माण के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने की मांग करते हुए कलेक्टर,एसपी, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौपा ।
अविभाजित मप्र . के तत्कालीन मुख्यमंत्री पं. श्यामाचरण शुक्ला के करकमलो से 28 अप्रैल 1976 को विक्रय कर भवन का उद्घाटन किया था । व्यापारियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए विक्रय कर भवन लगभग 45 वर्षों से संचालित था । उक्त भवन जर्जर होने के कारण उसे रिक्त कर शहर से 5 किमी. दूर न्यू हाईटेक बस स्टैण्ड के पास किराए के भवन पर दो वर्ष से संचालित है । जिसका प्रतिवर्ष किराया लगभग 50 लाख रुपए शासकीय कोष में अतिरिक्त भार पड़ रहा है । शहर से दूर एवं व्यस्ततम राष्ट्रीय राजमार्ग में कार्यालय भवन स्थित होने के कारण व्यवसाईयों को कार्यालय आने में परेशानी होती है । इन्हीं असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वाणिज्यिक कर (जीएसटी ) मुख्यालय रायपुर द्वारा उक्त भवन के निर्माण हेतु दिसम्बर 2018 में राशि 987 . 13 करोड़ रुपए का आबंटन लोक निर्माण विभाग को किया जा चुका है । जिसका निर्माण एजेन्सी कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बिलासपुर संभाग क्रमांक . एक को बनाया गया है । यह वाणिज्यिक कर . भवन निर्माण में अनावश्यक विलम्ब होने से व्यापारियों एवं कर्मचारियों में व्यापक असंतोष है ।
शासन एवं जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने हेतु वाणिज्यिक कर विभाग के सभी कार्यालयों के समस्त कर्मचारी मौन जुलूस निकाल कर विरोध दर्ज करते हुए वाणिज्यिक कर भवन निर्माण में किसी भी व्यक्ति द्वारा व्यवधान उत्पन्न करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने तथा संबंधित निर्माण एजेंसी को आवश्यक पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जाए । ताकि निर्माण कार्य में तेजी आ सके तथा भवन किराए के रुप में दी जा रही राशि की बचत की जा सके । इस संबंध में कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन सौपते हुए मुख्यमंत्री , वाणिज्यिक कर मंत्री ,मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग परिक्षेत्र बिलासपुर तथा आयुक्त वाणिज्यिक कर रायपुर एवं संयुक्त आयुक्त राज्य कर संभाग . एक एवं दो को शीघ्र निर्माण की मांग करते हुए ज्ञापन पे्रषित किया गया ।
मौन रैली में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष जीआर चन्द्रा , जिला सचिव किशोर शर्मा , आरएन राजपूत , निरकार तिवारी , चन्द्रभान जैन शेफाली पाण्डेय , महेन्द्र तिवारी ए ,आरके जायसवाल ए ,सचिन देवांगन , संतोष शर्मा , लता वाशिंग, दीपिका देवांगन ,उमा पाटिल , किरण बैरागी, रोहणी देवांगन ,अल्का साहू , भुनेश पारधी ए, यशवंत उइके प्रशांत पैकरा ,मीना सिदार , राजेन्द्र अवस्थी आदि भारी संख्या में विभागीय कर्मचारी शामिल थे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो