script

मृतक के परिजनों ने लगाया बिलासपुर के अस्पताल पर उसे जान से मारने का आरोप, खोपड़ी का टुकड़ा लेकर दर-दर भटक रहे इंसाफ के लिए

locationबिलासपुरPublished: Sep 05, 2019 01:20:46 pm

Submitted by:

Saurabh Tiwari

Chhattisgarh Health Department: इधर नोटिस जारी: बड़े भाई दीपक का आरोप गंभीर हालत में रेफर किया गया था मेकाहारा

मृतक के परिजनों ने लगाया बिलासपुर के अस्पताल पर उसे जान से मारने का आरोप, खोपड़ी का टुकड़ा लेकर दर-दर भटक रहे इंसाफ के लिए

मृतक के परिजनों ने लगाया बिलासपुर के अस्पताल पर उसे जान से मारने का आरोप, खोपड़ी का टुकड़ा लेकर दर-दर भटक रहे इंसाफ के लिए

बिलासपुर. पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मेउ निवासी संजय कुर्रे की मौत बुधवार को तडक़े सुबह तीन बजे रायपुर के मेकहारा अस्पताल में हो गई है। इसकी पुष्टि संजय कुर्रे के बड़े भाई दीपक ने की। दीपक ने बताया बुधवार को ढाई बजे गांव में संजय का अंतिम संस्कार किया गया है। उसकी इस हालत का जिम्मेदार बिलासपुर के निजी अस्पताल को बताया है जहां पूर्व में उसका इलाज चल रहा था। (Chhattisgarh Health Department)
जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम मेड निवासी शिवकुमारी कुर्रे का पति संजय कुमार एक माह पहले कोरबा जिले के खंडई मेला में सामान बेचने गया था। लौटते समय सडक़ हादसे में घायल हो गया था। प्रारंभिक इलाज के बाद उसे शहर के गांधी चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। सोमवार को संजय की पत्नी शिवकुमारी ने अपने पति के सिर के हड्डी का टुकड़ा लेकर सिटी कोतवाली पहुंची थी। जहां उसने बताया था कि हास्पिटल के डॉक्टर ने उसके पति को 72 घंटे में ठीक करने का दावा किया था, जो पैसे की मांग की गई थी वो भी दिया गया था। मंगलवार को संबंधित अस्पताल के सामने समाज के लोगों ने प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद अस्पताल ने एक लाख रुपए वापस किए थे और मरीज को मेकाहारा रेफर किया था। संजय कुर्रे के भाई दीपक कुर्रे ने बताया भाई की हालत खराब बिलासपुर से ही हो गई थी। रात्रि तीन बजे उसकी मौत मेकहारा में हुई है। संजय का अंतिम संस्कार दोपहर ढ़ाई बजे ग्राम मेउ में किया गया है।
इधर अस्पताल संचालक को सीएमएचओ ने जारी किया नोटिस
मामले की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से होने के बाद आनन फानन में एक लाख रुपए वापस देकर रायपुर रेफर कर दिया गया। वहीं इस मामले में सीएमएचओ डॉक्टर प्रमोद महाजन ने बताया अस्पताल के संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मरीज के इलाज से संबंधित सारा दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिए हैं।
गांधी चौक स्थित रामकृष्ण अस्पताल के संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसके अलावा मरीज के इलाज से संबंधित दस्तावेज को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिसका परीक्षण कराया जाएगा। मरीज की मौत होने की सूचना मिली है।
डॉ. प्रमोद महाजन, सीएमएचओ बिलासपुर

ट्रेंडिंग वीडियो