scriptऑक्सीजन मास्क लगाकर लिफ्ट में ज़िन्दगी और मौत से लड़ रहा था 70 वर्षीय मरीज़ अचानक आई सायरन की आवाज़ और अटक गया लिफ्ट | patient stuck in lift for 15 minutes in CIMS hospital | Patrika News

ऑक्सीजन मास्क लगाकर लिफ्ट में ज़िन्दगी और मौत से लड़ रहा था 70 वर्षीय मरीज़ अचानक आई सायरन की आवाज़ और अटक गया लिफ्ट

locationबिलासपुरPublished: May 21, 2019 12:20:50 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

गंभीर हालत में अस्पताल की लिफ्ट में फसा

patient stuck in lift

ऑक्सीजन मास्क लगाकर लिफ्ट में ज़िन्दगी और मौत से लड़ रहा था 70 वर्षीय मरीज़ अचानक आई सायरन की आवाज़ और अटक गया लिफ्ट

बिलासपुर. एमसीआई की टीम जब सिम्स का निरीक्षण कर रही थी,उसी समय एक गंभीर रूप से बीमार मरीज को इलाज के लिए लिफ्ट से लेकर जा रहे थे कि लिफ्ट बीच में खराब हो गई। अचानक इस घटना से अस्पताल परिसर में हडकंप मच गया। सुरक्षा गार्ड लिफ्ट का सायरन को सुनकर एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर दौड लगा रहे थे। देखते ही देखते इलाज के लिए आये मरीजों व तीमारदारों की भीड़ जमा हो गई। दूसरी ओर लगभग 70 वर्षीय गंभीर मरीज आक्सीजन मास्क लगाए जीवन और मौत के बीच लिफ्ट में जूझता रहा और परिजन और स्टाफ लिफ्ट के रुक जाने से घबराये हुए थे। हालांकि 10 से 15 मिनट बाद किसी तरह लिफ्ट का दरवाजा अपने आप खुल गया। इसके बाद मरीज के परिजनों ने राहत की सांस ली । इससे पहले भी सिम्स के लिफ्ट में मरीज कई बार फंस चुके हैं। लिफ्ट के अचानक रुक जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन मरीज़ के अंदर होते हुए इस तरह लिफ्ट के अचानक रुक जाने से एक बड़ी घटना हो सकती थी जिसके लिए सिम्स प्रबंधन के पास कोई इंतज़ाम नहीं हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो