पटवारियों की हड़ताल से लोग परेशान, सीमांकन हुआ बंद, पेंडिंग हुए 757 प्रकरण, रिकार्ड भी अपडेट नहीं हो रहे
बिलासपुरPublished: May 26, 2023 07:39:05 pm
बिलासपुर. पटवारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल का खामियाजा लोगोंको भुगतना पड़ रहा है। लोगों की जमीनों के सीमांकन के काम बंद हो गए और वर्तमान मे सीमांकन के प्रकरण लंबित होते रहे हैं। राजस्व न्यायालयों से जारी होने वाले आदेश भी अपडेट नहीं हो रहे हैं इससे रिकार्ड दुरूस्त नहीं हो रहे हैं।


पटवारियों की हड़ताल से लोग परेशान, सीमांकन हुआ बंद, पेंडिंग हुए 757 प्रकरण, रिकार्ड भी अपडेट नहीं हो रहे
पटवारियों की हड़ताल को एक सप्ताह बीतने वाला है और लोग एक सप्ताह से हलाकान हैं। पटवारियों ने अपनी मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने की एलान किया है। हड़ताल का अब जिले में प्रभाव दिखने लगा है। रिकार्ड नहीं मिलने के कारण पुराने सीमांकन आदेश होने के बाद भी मामले लंबित होते जा रहे हैं। राजस्व निरीक्षकों को सीमांकन में पटवारियों की जरूरत होती है और इनके बिना वे सीमांकन नहीं कर सकते। पटवारी ही राजस्व निरीक्षकों को दस्तावेज और रिकार्ड देते हैं जिससे सीमांकन होता है। पुराने सीमांकन आदेश पूरे नहीं होने के कारण वे पहले ही पेंडिंग है, और वर्तमान में जारी हो रहे सीमांकन आदेश भी लंबित होते जा र रहे हैं। जिले के राजस्व न्यायालयों में सीमांकन के लंबित प्रकरणों की संख्या 757 पहुंच गई है।