सेवानिवृत होने वाले कर्मियों को मिलने वाली नयी सुविधा इसी माह से लागू जाने क्या है खास
सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के पेंशन प्रकरण भरे जाएंगे ऑनलाइन

बिलासपुर . सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के पेंशन समेत सभी प्रकरण ऑनलाइन पूरे किए जाएंगे। इसी माह जिले के 70 अधिकारियों, कर्मचारियों के सेवानिवृत के वक्त भरे जाने वाले सभी दस्तावेजों को संबंधित विभाग कम्प्यूटर में ऑनलाइन अपलोड करेंगे। इस ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरी करने के लिए जिले के 50 आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को तकनीकी जानकारी देने के लिए बुधवार को कार्यशाला का आयोजन मंथन सभाकक्ष में किया गया। इसमें 150 डीडीओ शामिल हुए। जिला कोषाालय के वरिष्ठ कोषालय अधिकारी भावेश कुमार दुबे , तकनीकी जानकारी सीके कटियार एवं संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन के प्रतिनिधि ने जानकारी दी।
इसी माह से लागू : सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के पेंशन समेत सभी भुगतान से संबंधित प्रकरण को ऑनलाइन ही अपलोड करके जिला कोषालय भेजना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए विशेष रूप से 50 डीडीओ जिनके विभागों से इस माह 70 अधिकारी,कर्मचारी आगामी 30 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हंै। इनके पेंशन संबंधित प्रकरण ऑनलाइन ही अपलोड होंगे।
READ MORE : रेलवे की सुविधाओं से यात्रियों को लाभ नहीं, हो रही यह समस्याएं
दो घंटे चली कार्यशाला : जिला कोषालय ने दो घंटे की कार्यशाला मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। इसमें मरवाही, गौरेला, पेंड्रा समेत अनेक क्षेत्रों के आहरण एवं संवितरण अधिकारी मौजूद रहे। इनमें से अनेक डीडीओ के ऑनलाइन दस्तावेज जमा करने के दौरान होने वाली दिक्कतों के समाधान करने के संबंध में जानकारी हासिल की गई। जिला कोषाालय के वरिष्ठ कोषालय अधिकारी भावेश कुमार दुबे , तकनीकी जानकारी सीके कटियार एवं संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन के प्रतिनिधि ने जानकारी दी।
दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने दी जानकारी : सेनानिवृत अधिकारियों और कर्मियों को मिलने वाली पेंशन संबंधी सभी प्रकरण ऑललाइन किए जाएंगे। जिसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई। सभी दस्तावेजों को संबंधित विभाग ऑनलाइन अपलोड करेंगे। सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के पेंशन समेत सभी भुगतान से संबंधित प्रकरण को ऑनलाइन ही अपलोड करके जिला कोषालय भेजना अनिवार्य किया गया है।
READ MORE : सरकार ने खोला पिटारा, मोबाइल के लिए आवेदन देने कैसे उमड़े लोग देखिये
अब पाइए अपने शहर ( Bilaspur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज