scriptरेडक्रॉस को 15.70 लाख व मुख्यमंत्री सहायता कोष में 3.2 लाख रुपए लोगों ने दान किए | People donated 15.80 lakhs to Red Cross and Rs. 3.2 lakhs to the Chief | Patrika News

रेडक्रॉस को 15.70 लाख व मुख्यमंत्री सहायता कोष में 3.2 लाख रुपए लोगों ने दान किए

locationबिलासपुरPublished: Mar 28, 2020 09:37:40 pm

Submitted by:

GANESH VISHWAKARMA

कोरोना महामारी से बचाव के लिए जन सहयोग का सिलसिला जारी है

Sahayta

Sahayta

बिलासपुर . कोरोना महामारी से बचाव के लिए जन सहयोग का सिलसिला जारी है। रेडक्रॉस सोसायटी को शनिवार तक विभिन्न संस्थाओं ने १५ लाख ७० हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान की गई है। वहीं मुख्यमंत्री सहायता कोष में विभिन्न व्यक्तियों और संस्थाओं ने ३ लाख दो हजार रुपए सहयोग किया गया ।

रेडक्रॉस सोसायटी में 6 दिन के भीतर अब तक 15 लाख 70 हजार रुपए सहयोग राशि अब तक प्राप्त हुई है। प्रमुख दानदाताओं में शैलेष शुक्ला सेंदरी 10 हजार रुपए , वरुण राजपूत 10 हजार रुपए , उमा साहू 21 हजार रुपए , अमित गुलहरे 10 हजार रुपए, मंजू पांडेय 10 हजार रुपए, मनोज बिंदल 15 हजार रुपए , मेसर्स मनोकामना एग्रोटेक 10 हजार रुपए, जिला उद्योग संघ बिलासपुर 2 लाख रुपए, मंजू पांडेय 38 हजार 700 रुपए, संजय अग्रवाल रामा ग्रुप 5 लाख रुपए, मेसर्स छत्तीसगढ़ पावर एंड कोल बेनिफिकेशन 1 लाख रुपए, प्रमोद कलतम 25 हजार रुपए, बिलासपुर मुस्लिम कमेटी 21 हजार रुपए, बीएल गोयल 10 हजार रुपए, के.प्रमिला नायडू तिलकनगर 11 हजार रुपए, श्रवण सोनी मेडिकल कॉम्पलेक्स तेलीपारा 11 हजार रुपए, अशोक अग्रवाल सीसीएन एक लाख रुपए , महामाया मंदिर रतनपुर ट्रस्ट 1 लाख 11 हजार रुपए एवं गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा 2 लाख 11 हजार रुपए शामिल हैं।
इस खाते में दान दें
रेडक्रॉस सोसायटी के लिए अंशदान का धनादेश सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बिलासपुर के नाम से प्रदान की जा सकती है। साथ ही रेडक्रॉस के देना बैंक स्थित खाता क्रमांक. 111710024015ए आईएफसीएस कोड बीकेडीएन 0821117 में सीधे स्थानांतरित कर सकते हैं। इसकी जानकारी रेडक्रॉस सोसायटी के जिला समन्वयक को मोबाइल नंबर 9425549728 पर वाट्सएप के माध्यम से दी जा सकती है। जिससे दानदाता को अंशदान की रसीद उपलब्ध कराई जा सके।
मुख्यमंत्री सहायता कोष ३.२ लाख जमा
कोविड.19 आपदा से निपटने के लिए बिलासपुर के विभिन्न ट्रस्ट व सामाजिक संगठनों ने शनिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष में 3 लाख 2 हजार रुपए प्रदान किए हैं। इस राशि का चेक उन्होंने कलेक्टर डॉ. संजय अलंग को सौंपा।
मुख्यमंत्री सहायता कोष जय श्रीराम नारायणी परिवार चूड़ीधाम ट्रस्ट बिलासपुर द्वारा 1 लाख रुपए , संभागीय अग्रवाल महासभा द्वारा 1 लाख रुपए श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा न्यास द्वारा 51 हजार रुपए और जय श्री राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा 51 हजार रुपए प्रदान किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो