scriptमटकी फोड के बीच हुए विवाद ने ले लिया बलवा का रूप में दो पक्षों में ऐसी लड़ाई के बहा दर्जनों का खून | people injured after matki fod turns into gang war | Patrika News

मटकी फोड के बीच हुए विवाद ने ले लिया बलवा का रूप में दो पक्षों में ऐसी लड़ाई के बहा दर्जनों का खून

locationबिलासपुरPublished: Aug 26, 2019 01:25:09 pm

Submitted by:

Saurabh Tiwari

chhattisgarh crime alert: महिला, बच्चे, बुज़ुर्ग सभी हुए हिंसा का शिकार
 

मटकी फोड के बीच हुए विवाद ने ले लिया बलवा का रूप में दो पक्षों में ऐसी लड़ाई के बहा दर्जनों का खून

मटकी फोड के बीच हुए विवाद ने ले लिया बलवा का रूप में दो पक्षों में ऐसी लड़ाई के बहा दर्जनों का खून

बिलासपुर. matki fod करबला रोड रविदास नगर चौक पर रविवार की रात मटकी फोडऩे के लिए पुलिस बुलाने को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और तोडफ़ोडं की गई। एक पक्ष से महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। इस वारदात के बाद पीडि़त पक्ष के लोग देर रात तक थाने में कार्रवाई की मांग कर डंटे रहे।
दो दिन के कृष्ण जन्माष्टमी के बाद रविवार को फिर करबला रोड के युवाओं ने मटकी फोडऩे निकले। यहां अक्सर विवाद होने के कारण महिलाओं ने पुलिस को सूचित किया जिससे पुलिस की मौजूदगी में मटका फोड़वाया गया। पुलिस के जाने के बाद डीजे की धुन में थिरक रहे दूसरे पक्ष के युुवाओं ने फिर से चौक पर मटका टांग दिया और हो हुड़दंग करते हुए डीजे की धुन पर नाचने लगे। इसी बीच इनमें से कुछ युवा तलवार, लाठी, रॉड लेकर आए और आसपास में खड़ी बाइक और कार में तोडफ़ोड करने लगे। मना करने पर हमलावरों ने लाठी और रॉड से हमला कर दिया जिससे दूसरे पक्ष के नीरा अहिरवार पति कन्हैया 40 साल, सत्यराम पिता गोविंद बक्सरे और संजय महतो पिता शांतिलाल घायल हो गए।
सभी का अस्पताल में मुलाहिजा कराया गया। देर रात तक सिटी कोतवाली में भीड़ लगी रही घायल नीरा अहिरवार ने पुलिस को बताया कि करीब 100 लडक़े थे जिसमें से वह गोविंद और विनय को पहचानती है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो