बिलासपुर

मानसून के तेवर पड़े ढीले, अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे लोग, शाम को हुई बूंदाबांदी से उमस बढ़ी

monsoon: सावन के आने में गिनती के दिन शेष रहने के बावजूद मानसून के ढीले तेवर ने निराशा बढ़ा दी है।

बिलासपुरJul 13, 2019 / 11:28 am

Murari Soni

मानसून के तेवर पड़े ढीले, अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे लोग, शाम को हुई बूंदाबांदी से उमस बढ़ी

बिलासपुर. सावन के आने में गिनती के दिन शेष रहने के बावजूद मानसून (monsoon)के ढीले तेवर ने निराशा बढ़ा दी है। शुक्रवार की शाम को हुई बूंदाबांदी से लगा कि राहत मिलेगी। पर थोडी देर में ही बारिश के बंद होने से उमस बढ़ गई। हालांकि मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले कुछ घंटों में एक सिस्टम के सक्रिय होने से जिले के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश होगी। हालांकि सुबह से बादलों ने डेरा तो जमाया पर दिन भर इंतजार कराने के बाद शाम को जाकर कुछ बूंद गिरी। इसके बाद बादल बिना बरसे ही चले गए।
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के बाद मानसून के पूरी तरह से सक्रिय होने की जानकारी देते हुए जोरदार बारिश की संभावना जताई है। पारा अधिकतम 32.6 तो न्यूनतम 26.4 डिग्री पर बना रहा। मौसम विज्ञानी एमएल साहू ने बताया है कि कि सरगुजा, जगदलपुर व बस्तर के इलाकों में मानसून(monsoon) की बरिश शुरु हो गई है। अब यह धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में सक्रिय होगा।

शहर- अधि. न्यू
बिलासपुर- 32.6-26.4
रायपुर- 34.4-25.6
अंबिकापुर- 30.2-23.9
पेंड्रारोड़- 32.5-24
जगदलपुर- 28.2-22.5

Home / Bilaspur / मानसून के तेवर पड़े ढीले, अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे लोग, शाम को हुई बूंदाबांदी से उमस बढ़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.