script1998 में जब सरकंडा के नूतन कन्या महाविद्यालय में आई थीं सुषमा स्वराज | people was stunned by the death of Sushma Swaraj | Patrika News

1998 में जब सरकंडा के नूतन कन्या महाविद्यालय में आई थीं सुषमा स्वराज

locationबिलासपुरPublished: Aug 07, 2019 11:29:37 am

Submitted by:

Murari Soni

people was stunned: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से शहर स्तब्ध रह गया

people was stunned by the death of Sushma Swaraj

1998 में जब सरकंडा के नूतन कन्या महाविद्यालय में आई थीं सुषमा स्वराज

बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी(BJP)की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज(Former Union Minister Sushma Swaraj)के निधन से शहर स्तब्ध(people was stunned) रह गया। स्व. स्वराज की कुछ यादें बिलासपुर से भी जुड़ी हुईं हैं। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन पर छत्तीसगढ़ के भाजपा(CHHATTISGARH BJP) वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल(Former Minister Amar Aggarwal) ने गहरा दुख व्यक्त किया है, कहा कि सुषमा स्वराज(sushma swaraj death)जी का जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई कर पाना असंभव है.
वह ओजस्वी वक्ता के साथ साथ एक सशक्त नेता के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई संगठन के साथ साथ केंद्र में मंत्री पद पर रहते हुए ऐतिहासिक काम किया उनके द्वारा किए गए काम सदैव याद किए जाते रहेंगे, सुषमा स्वराज जी का स्नेह एवं आशीर्वाद सदैव मुझ पर रहा है मेरे चुनाव प्रचार में स्वयं बिलासपुर प्रवास के दौरान अनेक सभाओं को संबोधित किया जिसमें मैं प्रथम बार जब चुनाव लड़ रहा था 1998 में तो उनकी आम सभा नूतन कन्या महाविद्यालय सरकंडा के परिसर में आयोजित किया गया था
जहां उनके ओजस्वी भाषण को सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे और वह प्रथम चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने बिलासपुर विधानसभा का जीता उसी तरह अनेक बार उनका बिलासपुर प्रवास हुआ लोकसभा के चुनाव हो या विधानसभा के चुनाव हो अनेक बार उनकी सभा हुई उनकी लोकप्रियता इतनी जबरदस्त थी कि लोग सुषमा जी के नाम से उनको सुनने पहुंच जाते थे उनकी पैठ हर वर्ग हर तबके के बीच में थी वे भारतीय जनता पार्टी में प्रखर वक्ता के रूप में भी संगठन में काम किया अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार में भी केंद्रीय मंत्री थी नरेंद्र मोदी की सरकार में भी वे विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज संगठन के साथ साथ सरकार में मंत्री पद का बखूबी निर्वहन करते हुए अनेक ऐतिहासिक काम किए सुषमा स्वराज जी के निधन से पूरा देश स्तब्ध है उनकी याद सदैव हमको आती रहेगी एवं उनकी कमी सदैव हम सब को खलेगी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो