scriptपेट्रोल 83.29 रुपए लीटर डीजल 80.92 रुपए पार, आगे भी कीमतों में तेजी के आसार | Petrol Rs 83.29 Liters Diesel Crosses Rs 80.92 | Patrika News

पेट्रोल 83.29 रुपए लीटर डीजल 80.92 रुपए पार, आगे भी कीमतों में तेजी के आसार

locationबिलासपुरPublished: Dec 08, 2020 05:47:04 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

पेट्रोल, डीजल के दामों को लेकर उपभोक्ताओं में बेचैनी है, जिले में इन दिनों सबसे अधिक खपत डीजल की हो रही है क्योंकि किसानों द्वारा धान की मिंजाई कराई जा रही है। इसके लिए हार्वेस्टर और थ्रेसर का किराया लगातार बढ़ रहे हंै। जिले में अब तक पचास फीसदी धान की मिंजाई होने का अनुमान है।

बिलासपुर. तेल कंपनियों ने पेट्रोल एवं डीजल के दाम में लगातार इजाफा कर रहे हैं। दो दिसंबर से दोनों के तेल के दाम में हर दिन बढ़ोतरी की गई। सोमवार को पेट्रोल 83 पहुंच गया। डीजल प्रति लीटर 80.65 रुपए हो गया है। बात-बात पर हल्ला मचाने वाले राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने फिलहाल इस मामले को लेकर पूरी तरह चुप्पी साध ली है।

पेट्रोल, डीजल के दामों को लेकर उपभोक्ताओं में बेचैनी है, जिले में इन दिनों सबसे अधिक खपत डीजल की हो रही है क्योंकि किसानों द्वारा धान की मिंजाई कराई जा रही है। इसके लिए हार्वेस्टर और थ्रेसर का किराया लगातार बढ़ रहे हंै। जिले में अब तक पचास फीसदी धान की मिंजाई होने का अनुमान है।

तेल के दाम

दिनांक – पेट्रोल,प्रति लीटर ,रुपए में – डीजल,प्रति लीटर ,रुपए में

2/12/20 – 82.12 – 79.62

3/12/20 – 82.28 – 79.82

4/12/20 – 82.47 – 80.07

5/12/20 – 82.73 – 80.34

6/12/20 – 83.00 – 80.65

7/12/20 – 83.29 – 80.92

तेजी के संकेत मिल रहे

पेट्रोल,डीजल के बाजार में फिलहाल दाम में तेजी के संकेत मिल रहे हैं। इसके मूल्य में और वृद्धि की संभावना है।

-नवदीप अरोरा,अध्यक्ष-बिलासपुर पेट्रोलियम डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन,बिलासपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो