बिलासपुर

निर्माण संस्था ने खुदाई के दौरान तोड़ दी पाइप लाइन, जलापूर्ति ठप

मौके पर पहुंचे सब इंजीनियर ने कह दिया कि ठेकेदार के पास प्लंबर नहीं है जिससे जलकार्य और जनकार्य विभाग के अफसरों के बीच जमकर बहस हुई।

बिलासपुरJul 18, 2018 / 02:16 pm

Amil Shrivas

निर्माण संस्था ने खुदाई के दौरान तोड़ दी पाइप लाइन, जलापूर्ति ठप

बिलासपुर. नगर निगम कालोनी में नाली निर्माण के लिए खुदाई के दौरान पाइप लाइन टूटने से दो विभाग के अफसरों के बीच जमकर बहस हुई। महापौर और निगम आयुक्त के निर्देश के बाद भी ठेकेदार क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत नहीं करा रहा है और सब इंजीनियर ठेकेदार से मरम्मत कार्य कराने की बजाए जलकार्य विभाग के मत्थे डाल दे रहे हैं, जिससे निगम को इस तोडफ़ोड़ से लाखों की क्षति हो रही है। निगम के ठेका फर्म ने सोमवार की रात महाराणा प्रताप चौक निगम कॉलोनी के प्रवेश द्वार के पास नाली निर्माण के लिए एक्सीवेटर से खुदाई कराने के दौरान 3 इंची एसी प्रेशर पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहता रहा। सुबह जब निगम कॉलोनी समेत आसपास के इलाकों में इसके चलते जलापूर्ति ठप हुई लोगों ने इसकी शिकायत निगम के जलकार्य विभाग के अफसरों से की। अफसरों ने संबंधित जोन के कार्यपालन अभियंता को अवगत कराते हुए संबंधित ठेकेदार से मरम्मत कार्य कराने कहा तो विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। मौके पर पहुंचे सब इंजीनियर ने कह दिया कि ठेकेदार के पास प्लंबर नहीं है जिससे जलकार्य और जनकार्य विभाग के अफसरों के बीच जमकर बहस हुई। गौरतलब है भीषण गर्मी में लगातार निर्माण कार्य के लिए खुदाई के दौरान जगह-जगह पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से विभिन्न इलाकों में पानी के लिए हाहाकार की स्थिति रहीं। निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे और महापौर किशोर राय ने ठेकेदारों, जोन प्रभारियों, इंजीनियरों और सब इंजीनियरों की बैठक आयोजित कर हिदायत दी कि समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि इस तरह की दिक्कत न आए साथ ही उन्होंने ठेकेदारों को चेतावनी दी कि पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने पर संबंधित ठेकेदार इसकी मरम्मत कराएं ताकि दिक्कत न हो और लोगों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े।

दिन भर ठप रही जलापूर्ति : पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण निगम कालोनी और इससे लगे इलाके में सुबह की जलापूर्ति ठप रही। लोग पीने और निस्तार के लिए आसपास के घरों से पानी लाकर उपयोग करते रहे। सूचना पर पहुंचे जलकार्य विभाग के अमले ने यहां मरम्मत कर दोपहर तक लाइन को जोड़ा तब कहीं जाकर कालोनीवासियों को शाम को पानी मिल सका। सुबह से घरों में पानी नहीं आने से लोग परेशान दिखे। दिनभर पानी आने का इंतजार करते रहे।
अभी तक 82 जगहों पर पाइप क्षतिग्रस्त : अभी तक निर्माण संस्थाओं ने विभिन्न निर्माण कार्य के दौरान 82 जगह की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त किया। जलकार्य विभाग ने संबंधित जोन प्रभारियों को लिखित में जानकारी भेजकर संबंधित ठेका फर्म से इसकी मरम्मत कराने कहा परंतु ठेकेदारों ने मरम्मत ही नहीं कराई। जलापूर्ति को लेकर जगह-जगह हो हंगामा मचने पर अंतत: निगम के जलकार्य विभाग को ही अमला लगाकर जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुए पाइप लाइन की मरम्मत करानी पड़ी।
निगम ने पाइप की मरम्मत कराकर शुरू कराई पानी सप्लाई : विवाद जैसी कोई बात नहीं है, निगम आयुक्त और महापौर का निर्देश है संबंधित ठेकेदार को ही क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का निर्माण कराना है। निगम कॉलोनी के सामने जब कल रात खुदाई के दौरान पाइप लाइन टूटी तो संबंधित ठेकेदार और जोन प्रभारी को अवगत करा ठेकेदार से इसे मरम्मत कराने कहा गया जब ठेकेदार ने नहीं बनवाया तो निगम से अमला लगाकर मरम्मत करा जलापूर्ति शुरू करा दी गई।
अजय श्रीवासन, सहायक अभियंता जलकार्य विभाग नगर निगम बिलासपुर

Hindi News / Bilaspur / निर्माण संस्था ने खुदाई के दौरान तोड़ दी पाइप लाइन, जलापूर्ति ठप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.