script

स्टेशन के बाहर टूट गई पाइप लाइन, रोजाना बह रहा सैकड़ों गैलन पानी

locationबिलासपुरPublished: Jul 24, 2018 05:48:54 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

पानी बचाने अधिकारी अलाप रहे राग

pipeline broken

स्टेशन के बाहर टूट गई पाइप लाइन, रोजाना बह रहा सैकड़ों गैलन पानी

बिलासपुर. महाप्रबंधक से लेकर डीआरएम तक जल बचाने के लिए अनेकों मुहीम चलाने की बात कहते नहीं थकते, लेकिन इसके ठीक उलट उनके ही विभाग के लापरवाह अधिकारी, स्टेशन के गेट नम्बर तीन के पास टूटी पाइप लाइन की मरमम्त, करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर तीन से लगी बिल्डिग़ के नीचे पाइप लाइन टूट चुकी हैं, टूटी पाइप लाइन से रोजाना सौकड़ो गेलन पानी नाली में बह रहा हैं। वही रेलवे के एसएससी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी टूटी पाइप लाइन की मरम्मत करने की जगह की दीवाल को फोड कर पानी को सडक़ तक पहुंचने मार्ग बना दिया, लेकिन टूटी पाइप लाइन को ठीक करने की दिशा में कोई सार्थक नहीं की। इसके चलते टूटी पाइप लाइन से रोजाना सौकड़ों गेलन पानी जीआरपी थाने के सामने बह रहा है। पानी की हो रही बर्बादी रेलवे के जल सरंक्षण के दावों की पोल खोल रही है।
एसी न हो खराब इस लिए खोद डाला, लगा सौंदर्यीकरण को ग्रहण
बिल्डिग़ के नीचे से रेलवे की पानी पाइप लाइन गुजरी हैं, जो टूट चुकी है इससे लगातार पानी का बह रहा है, पानी इस पाइप लाइन से सप्लाई होता हैं, इस पाइप लाइन के उपर रेलवे अधिकारियों ने टिकट काउंटर बिल्डिंग में टिकट स्टाफ की सुविधा के लिए एसी लगाए हैं। जब पाइप लाइन से पानी का बहकर भरने लगा तो एसी रिसीवर में पानी घुसने का खतरा बढ़ता देख विभाग ने पानी निकासी के लिए सौंदर्यीकरण को तोड़ कर पानी निकालने जगह बनाई है।
लेकिन टूटी पाइप मरम्मत करना भूल गए अधिकारी।

ट्रेंडिंग वीडियो