scriptPlan for multilevel parking, but no scheme has been made for hawkers y | मल्टीलेवल पार्किंग के लिए योजना, लेकिन हॉकरो के लिए अब तक नहीं बना पाए कोई स्कीम ,4000 वर्ग फुट में बन सकता है हाॅकर्स कार्नर | Patrika News

मल्टीलेवल पार्किंग के लिए योजना, लेकिन हॉकरो के लिए अब तक नहीं बना पाए कोई स्कीम ,4000 वर्ग फुट में बन सकता है हाॅकर्स कार्नर

locationबिलासपुरPublished: Sep 08, 2023 11:35:37 pm

Submitted by:

KAMLESH RAJAK

बिलासपुर. बिलासपुर स्मार्ट सिटी में व्यवस्थित यातायात के लिए 3 अलग-अलग जगह मल्टीलेवर कार पार्किंग की व्यवस्था कर दी गई, लेकिन यातायात में सबसे बड़े बाधक बन रहे हॉकरों के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड और न ही नगर निगम अधिकारियों ने आज तक कोई योजना नहीं बनाई है। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 4000 वर्ग फुट की जमीन पर बिल्डिंग बनाई जा सकती है और इसे वेंडरों को किराये पर दिया जा सकता है। निगम के पास नए और पुराने क्षेत्रों में जमीन उपलब्ध है।

मल्टीलेवर पार्किंग के लिए योजना, लेकिन हॉकरो के लिए अब तक नहीं बना पाए कोई स्कीम ,4000 वर्ग फुट में बन सकता है हाॅकर्स कार्नर
मल्टीलेवर पार्किंग के लिए योजना, लेकिन हॉकरो के लिए अब तक नहीं बना पाए कोई स्कीम ,4000 वर्ग फुट में बन सकता है हाॅकर्स कार्नर
इससे नगर निगम की आय भी बढ़ जाएगी और लोगों को एक ही स्थान पर वेडरों से खरीदे जाने वाले सारे सामान मिल जाएंगे। नगर निगम सीमा क्षेत्र के विस्तार के बाद वेडरों की बाढ़ आ गई है। शहर के मुख्य चौक चौराहों में सुबह से लेकर देर रात तक वेडरों का कब्जा रहता है। खासकर नए क्षेत्रों में वेंडर सडक को घेरकर व्यवसाय करते हैं। इसके साथ ही शहर के फुटपाथ भी छूटे नहीं है, यहां भी लोग कब्जा कर व्यवसाय कर रहे हैं। इससे लगातार यातायात बाधित हो रहा है। लोगों के पैदल चलने और सड़क किनारे बाइक चालकों के लिए बनाई गई जगह पर वेंडरों का कब्जा होने से लगातार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। एक तरफ बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों ने शहर के कलेक्टोरेट परिसर, कोतवाली थाना परिसर और पुराना बस स्टैण्ड क्षेत्र में मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाने का काम शुरू कराया है। इससे वाहनों के पार्किंग की समस्या तो खत्म हो जाएगी, लेकिन वेंडरों और फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के कब्जे से हो रही समस्या यथावत रहेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.