शराब पीने हाइवा चालक से लूटने की योजना बना फिल्मी स्टाईल में किया टेकओवर भागने के दौरान चालक ने देख लिया नम्बर
बिलासपुरPublished: Apr 18, 2023 12:11:00 am
शराब पीने के लिए रुपए न होने पर हाइवा चालक से लूटे 10 हजार एक किशोर सहित 4 गिरफ्तार
हाइवा भी लूटने का आरोपियों ने किया प्रयास सफल न होने पर छोड कर भागे


शराब पीने हाइावा चालक से लूटने की योजना बना फिल्मी स्टाईल में किया टेकओवर भागने के दौरान चालक ने देख लिया नम्बर
बिलासपुर. शराब पीने के लिए रुपए न होने पर नौसिखिया लुटेरो ने आगे चल रही हाइवा को ओवर टेक कर रोक लिया। फिल्मी स्टाइल में युवकों ने हाइवा चालक पर हमला कर जेब से 10 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।